डेस्क। फिल्ममेकर नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मूवी की स्टारकास्ट को लेकर पहले जानकारी थी कि इसमें रणबीर कपूर, राम का किरदार निभाएंगे। वहीं, सीता के रोल के लिए साउथ डीवा सई पल्लवी का नाम सामने आया था। वहीं, अब इसे लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। खबरों के अनुसार, आलिया भट्ट इसमें सीता का किरदार निभाएंगी। साथ ही रावण के रोल के लिए इस साउथ सुपरस्टार का नाम सुर्खियों में है।
राम-सीता बन छाएंगे रणबीर-आलिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परियोजना ट्रैक पर है और निर्माता दिसंबर 2023 तक फिल्म को फर्श पर लाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही, निर्माताओं ने ‘रामायण’ में रावण के किरदार के लिए केजीएफ एक्टर यश से संपर्क किया है। दिवाली में ‘रामायण’ की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में ‘रामायण’ की प्रगति की जांच करने के लिए रणबीर कपूर को डीएनईजी कार्यालय का दौरा करते देखा गया है।
नितेश तिवारी करेंगे फिल्म का निर्देशन
खबरें तो यह भी हैं कि इसे लेकर प्री-विजुअलाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। टीम अब रणबीर कपूर के साथ राम की भूमिका निभाने के लिए लुक टेस्ट कर रही है। इस यात्रा का उद्देश्य रणबीर के लिए सही लुक पाना है, क्योंकि इसके सही होने पर वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के पहलू में कदम रखेंगे। ‘रामायण’ के निर्माता अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा होंगे। नितेश और रवि उद्यावर के जरिए सह-निर्देशित यह फिल्म एक महाकाव्य होगी।
यश बनेंगे रावण
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट हमेशा से नितेश और निर्माता मधु मंटेना की पहली पसंद थीं। हालांकि, तारीख न मिलने के कारण अब तक इस पर मुहर नहीं लग पाई थी, लेकिन अब रिपोर्ट है कि फाइनली आलिया इसमें सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। वहीं, रावण के लिए किरदार के लिए यश को चुने जाने को लेकर जानकारी है कि साउथ सुपरस्टार ने अब तक फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन मधु को भरोसा है कि यश इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved