डेस्क: राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) अगली बार Netflix के राणा नायडू की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, जो Ray Donovan का एक रूपांतरण है. इसमें वे राना नायडू के किरदार में नजर आएंगे. अभिनेता की अपकमिंग वेब सीरीज को ‘पैन-इंडिया’ वेब शो के रूप में बताया जा रहा है. इसमें अभिनेता पहली बार अपने चाचा वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) के साथ दिखाई देंगे. इन दिनों राणा अपने आगामी प्रोजेक्ट का प्रचार करते हुए कुछ इंटरव्यू दे रहे हैं जिसके जरिए उनसे जुड़ी कुछ बातें भी सामने आ रही हैं.
जब बॉलीवुड को नहीं पता था कौन है प्रभास
राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त था जब बॉलीवुड को नहीं पता था कि प्रभास कौन थे. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान राणा दग्गुबाती ने एक वाक्या शेयर किया कि कैसे मुंबई में उनका दोस्त प्रभास को नहीं जानता था. मजाकिया बातचीत में अभिनेता ने खुलासा किया कि वो फिल्म इंडस्ट्री से था और उनसे कोई नहीं जानता था. वहीं वो महेश बाबू को जानता भी था लेकिन बतौर हीरो नहीं बल्कि नम्रता के पति के संदर्भ में. राणा ने बताया कि ‘बाहुबली के चलते मैं कई साल तक प्रोजेक्ट्स से दूर रहा. उस बीच में एक दोस्त से मिला और बाहुबली के बारे में बताया. तब उसने पूछा कि लीड रोल में कौन है? तह मैंने प्रभास का जिक्र किया और जवाब मिला कौन प्रभास? तब मुझे नहीं पता था कि उसे कैसे समझाऊं इसलिए मैंने उसे कुछ फिल्मों के नाम बताए लेकिन उन फिल्मों में से कोई भी नहीं देखी थी.’
नम्रता शिरोडकर के पति से थी महेश बाबू की पहचान
बाद में राणा दग्गुबाती ने खुलासा किया कि ‘ मेरा दोस्त महेश बाबू को उसकी पत्नी नम्रता शिरोडकर उर्फ चीनू के कारण ही जानता था. उसने बताया कि सिर्फ एकमात्र तेलुगू अभिनेता को मैं जानता हूं वो चीनू का पति है. मैं सोच रहा था कि उसका क्या मतलब है और तब मुझे एहसास हुआ कि चीनू नम्रता शिरोडकर थाी, मैं हैरान था कि वे महेश बाबू को उसी अर्थ में जानते थे. मैंने उससे कहा कि बस चार-पांच साल इंतजार करो और हमारी एक सेना यहां आएगी.’ इस घटना का जिक्र करते हुए अभिनेता खूब हंसे.
अब ब्लॉकबस्टर बन गए अंजान साउथ स्टार्स
इस घटना के बाद कुछ दिन पहले राणा दग्गुबाती फिर उसी दोस्त से मिले और उन्हें अपने आने वाले शो के बारे में बताया. उन्होंने अपने दोस्त को बताया कि कैसे ये सभी साउथ से आखिरकार इंडस्ट्री में आ गए हैं और एक फुल-फ्लेज्ड शो कर रहे हैं. राणा ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि हम एक दूसरे के सिनेमा को कैसे स्वीकार कर रहे हैं और इतना कंटेंट देख रहे हैं.’ बता दें कि राणा ने कई फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी हैं. सबसे बड़ी हिट में से एक बाहुबली और इसका दूसरा भाग था. दक्षिण क्षेत्र हो या बॉलीवुड, राणा की अभिनय क्षमताओं ने एक्टिंग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्धि दिलाई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved