कानपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) ने कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर (Kalyanpur) में बना अपना घर बेच दिया है। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद (Kovind) एक बार भी अपने इस घर (Home) में नहीं आ पाए थे। अब पूर्व राष्ट्रपति ने अपना यह घर कानपुर के ही रहने वाले डॉक्टर दंपति (Doctor Couple) श्रीति बाला और शरद कटियार को बेचा है। डॉक्टर दंपति पूर्व राष्ट्रपति का घर खरीदने पर अपने को बहुत खुशनसीब मान रहे हैं।
डॉक्टर दंपति (Doctor Couple) श्रीति बाला और शरद कटियार महामहिम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर को खरीदकर फूले नहीं समा रहे हैं। शुक्रवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कानपुर में मकान की रजिस्ट्री हो गई। पूर्व राष्ट्रपति ने पावर ऑफ एटॉर्नी आनंद कुमार के नाम की थी। उन्होंने शुक्रवार को कानपुर में रजिस्ट्री कर दी।
डॉक्टर शरद ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है। ईश्वर कृपा से मुझे इस मकान में रहने का अवसर मिलेगा। वे इसे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की कृपा मानते हैं और इस घर को प्रॉपर्टी के नजरिए से न देखने का अनुरोध करते हैं। कीमत भी नहीं बताते हैं। वह दिल्ली में रामनाथ कोविंद से भेंट के बाद उनकी सरलता और सज्जनता की बार-बार प्रशंसा करते हैं। डॉक्टर दंपती शरद और श्रीति बाला बिल्हौर में श्री नर्सिंग होम के नाम से प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं और फिलहाल कान्हा श्याम अपार्टमेंट में रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved