• img-fluid

    Ramnath Kovind आज से MP के प्रवास पर, जबलपुर एवं दमोह में कार्यक्रमों में होंगे शामिल

  • March 06, 2021
    भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind ) 6 और 7 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आ रहे हैं। राष्ट्रपति (President) शनिवार को जबलपुर(Jabalpur) में न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम (Directors Retreat Program)में और मां नर्मदा (Maa Narmada)की महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, रविवार यानी 07 मार्च को दमोह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी (Mukesh Modi)ने शुक्रवार शाम को दी।
    उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति (President) शनिवार सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के विमान द्वारा सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल (Airport) आयेंगे। वे यहाँ सुबह 11 बजे मानस भवन में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज (All India Judicial Academies) डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में और शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे। महामहिम राष्ट्रपति शनिवार की शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर (Ceremonial Dinner) में शामिल होंगे।

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind ) दूसरे दिन रविवार. 07 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड (Helipad)  के लिये प्रस्थान करेंगे। वे जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती (Rani Durgavati)की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगें। राष्ट्रपति सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे। राष्ट्रपति कोविंद का अपरान्ह 3.20 बजे डुमना आगमन होगा। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से अपरान्ह 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

    मंत्री सिंह और कांवरे “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ramnath Kovind ) की 6 और 7 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रस्तावित यात्रा के लिए राज्य शासन द्वारा आयुष (Independent Charge) एवं जलसंसाधन (Water Resources) राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नामित किया गया है। राज्यमंत्री कांवरे 6 मार्च को राष्ट्रपति के जबलपुर प्रवास के दौरान विमानतल पर उनका स्वागत और विदा करेंगे तथा 7 मार्च को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह दमोह हेलीपेड पर राष्ट्रपति का स्वागत (Welcome)और विदाई करेंगे।

    Share:

    Ujjain : महाशिवरात्रि पर 25 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान महाकाल के दर्शन, प्री बुकिंग की सुविधा शुरू

    Sat Mar 6 , 2021
    उज्जैन । उज्जैन(Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir)  में इस साल आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivratri Parv) मनाया जाएगा। इस दौरान 25 हजार श्रद्धालु ही भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। महाशिवरात्रि पर प्री-बुकिंग (Pre- Booking)कराने वाले दर्शनार्थियों को महाकाल मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved