• img-fluid

    रामलला ने किया राम मंदिर के चारों ओर भ्रमण, सामने आई पहली तस्वीर

  • January 17, 2024

    नई दिल्ली: राम मंदिर Ram temple) में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishta) को लेकर न सिर्फ अयोध्या नगरी में बल्कि देश-विदेश में तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच मंदिर में स्थापितस्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर (First picture of Ramlala’s idol) सामने आ गई है. पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया (Ramlala was given a tour of the temple premises) गया है. हालांकि, यह असली मूर्ति नहीं जो गर्भगृह में स्थापित होगी और न ही इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे एक प्रतीकात्मक मूर्ति बताया जा रहा है जिसका आज मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है.

    जानकारी के अनुसार, भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी उसे 18 जनवरी को राम मंदिर परिसर में लाया जा सकता है. भगवान राम के बालस्वरूप की जिस असल मूर्ति को स्थापित किया जाएगा उसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. बता दें कि मंदिर में पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

    Ram Mandir Murti (2)

    दरअसल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है लेकिन उससे पहले जो आधिकारिक पूजा-पद्धति है, उसके हिसाब भगवान राम लाल के विग्रह को आज यानी 17 जनवरी को मंदिर परिसर में ले जाया गया है. मंदिर परिसर में भ्रमण करवाने के बाद बाल स्वरूप को मंदिर में प्रवेश करवाया गया.

    Ram Mandir Murti (1)


    भगवान राम के बाल स्वरूप को पहले नगर भ्रमण करवाने का प्लान था लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद भगवान को सिर्फ मंदिर परिसर में ही भ्रमण करवाया गया. भ्रमण होने के बाद रामलला को मंदिर में ले जाया गया. गर्भगृह के पवित्रीकरण के लिए भी विशेष तौर पर पूजा-पाठ किया जाएगा. जानकारी के अनुसार सरयू से लाए हुए जल से गर्भगृह की साफ सफाई की जाएगी. इसके साथ ही अन्य देशों से या फिर भारत के अन्य राज्यों से जो जल आया है उससे भी पवित्रीकरण का कार्यक्रम किया जाएगा. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान पीएम मोदी होंगे. यानी प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा खुद पीएम मोदी द्वारा की जाएगी.

    समारोह के लिए देश-विदेश के कई मेहमानों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसमें वरिष्ठ राजनेता से लेकर मशहूर फिल्म स्टार और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी शामिल हैं. वहीं, इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या में बड़ी मात्रा में भक्तों के पहुंचे की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हजारों की संख्या में VVIPs भी शामिल होंगे.

    Share:

    दावोस में पहले दिन 70 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने

    Wed Jan 17 , 2024
    मुंबई । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने दावोस में (In Davos) पहले दिन (On the First Day) 70 हजार करोड़ रुपये के (Worth Rs. 70 Thousand Crore) एमओयू (MoUs) साइन किए (Signed) । महाराष्ट्र सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved