कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बहुचर्चित विकरू गांव में दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों के नरसंहार के मास्टरमाइंड आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के फिल्मी अंदाज में किए गए एनकाउंटर को लेकर भले ही उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई हो, लेकिन उसके परिजनों ने ही गैंगस्टर दुबे के एनकाउंटर को अब सही ठहराना शुरू कर दिया है । एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के पिता रामकुमार ने अब एक बड़ा बयान देते हुए साफ-साफ कह दिया है कि यूपी पुलिस ने उनके बिगड़ैल बेटे विकास दुबे का एनकाउंटर कर सही फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने गुंडे बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नहीं जाऊंगा। पिता ने यह भी कहा कि यूपी पुलिस ने उसे मार कर ठीक ही किया है। अगर ऐसे तत्वों को बढ़ावा दिया जाता रहा तो फिर उत्तर प्रदेश का शासन कैसे चलेगा। विकास के पिता रामकुमार ने यह भी कहा है कि बहु रिचा दुबे ने विकास दुबे का शव लेने से क्यों मना किया है , इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। मैं ज्यादातर बीमार रहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि बहू के बारे में मैं कुछ ज्यादा नहीं बोल सकता। गौरतलब है कि इससे पहले विकास दुबे की मां ने भी कानपुर जाने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने बेटे का शव देखने से भी साफ तौर पर मना कर दिया था। सनद रहे आज सुबह जैसे ही उज्जैन से कानपुर ले आते समय 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर जब सुबह आई तब दुबे की मां पूजा कर रही थी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वे पूजा से उठ गई थी और उनकी उस समय अचानक तबीयत भी बिगड़ गई थी। इतना ही नहीं यूपी एटीएस ने इस मामले को लेकर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, जिन्हें आज दोपहर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इसी दौरान जब विकास की पत्नी ऋचा से पूछा गया तो उन्होंने बोला था कि वे विकास दुबे का शव नहीं लेंगी। इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि विकास दुबे का एनकाउंटर होने के बाद उसके गांव के लोग जश्न मना रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved