नरकटियागंज। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Nepal) द्वारा भगवान राम का जन्म नेपाल के वीरगंज स्थित गांव भिखनाठोरी में होने के दावे के बाद लोगों ने भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) के भिखनाठोरी की नो मैंस लैंड सीताखोला के पास बैरिकेडिंग कर झंडे लगा दिए हैं।
नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली ने भगवान राम का जन्म नेपाल में होने के दावे के साथ ही गांव ठोरी में मंदिर बनवाने की घोषणा की थी। इससे ठोरी का सीताखोला सुर्खियों में आ गया। लोग यहां पूजा-पाठ करने लगे और स्थानीय लोग सीताखोला के पास नो मैंस लैंड की भूमि पर मंदिर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
क्या है नो मैंस लैंड
किसी भी दो देशों की सीमाओं के बीच कुछ जमीन छोड़ी जाती है, जिसे नो मैंस लैंड कहा जाता है, यानी इस भूमि पर दोनों ही देशों के किसी भी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved