उज्जैन। महाकाल लोक का लोकार्पण होने के दो दिन बाद ही रामघाट क्षेत्र फिर से बदहाल होने लगा है। लोकार्पण के दस दिन पहले से इसे वॉल पेंटिंग, साफ-सफाई आदि कर खूब संवारा जा रहा था। मुख्य घाट का बड़ा लाल पत्थर उखड़कर अलग हो गया है। नृसिंह घाट से रामघाट तक आने वाले मार्ग पर लगे ब्लाक भी कई जगह से गायब हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले मंगलवार को महाकाल लोक का लोकार्पण करने आए थे। इस दिन उन्होंने महाकाल दर्शन फिर लोकार्पण और उसके बाद कार्तिक मेला प्रांगण में धर्मसभा को संबोधित किया था। इससे पहले पिछले 10-15 दिनों से महाकाल मंदिर क्षेत्र सहित रामघाट होते हुए कार्तिक मेला प्रांगण तक विद्युत साज-सज्जा से लेकर वॉल पेंटिंग कर घाटों को सजाने का काम लगातार चला था।
कार का काँच फोड़कर लेपटॉप चुरा ले गया बदमाश
कल रात नानाखेड़ा स्थित शराब दुकान के बाहर खड़ी कार का काँच फोड़कर अज्ञात बदमाश उसमें रखा लेपटॉप चुरा ले गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि कल देर रात क्षेत्र की शराब दुकान के सामने सी-21 मॉल निवासी अतुल अग्रवाल ने अपनी कार खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश ने कार काँच फोड़ा और उसमें रखा लेपटॉप चुरा लिया जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved