भोपाल। अक्सर विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने इस बार जोधा-अकबर को लेकर विवादित बयान देकर राजपूत समाज (Rajput Society) पर सवाल उठाए हैं। शर्मा के बयान के बाद राजपूत समाज रामेश्वर के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी में था, उससे पहले ही रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma)राजपूत समाज के आगे नतमस्तक हो गए हैं। खुद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद शर्मा ने माफी मांगते हुए लिखा है कि राजपूत समाज हिंदुत्व का रक्षक है। किसी को ठेस पहुंची हो तो वे 100 बार भी झृुकने को तैयार हैं।
दरअसल शर्मा ने सागर में आयोजित हिंदुत्व धर्म संवाद में चटकारे लेते हुए कहा था कि राजपूत राजाओं को सत्ता का लोभी बताते हुए कहा था कि ‘जोधा बाई और अकबर के बीच क्या था, लव था, मोहब्बत थी, क्या था। सत्ता के लोभी हो जाए, तो सत्ता की चाहने में बेटी को भी दांव पर लगा दिया था। तुम्हारे हैं पर धर्म को दांव पर लगा देते हैंÓ। शर्मा के इस बयाने के बाद राजपूत समाज में नाराजगी उठने लगी। इससे पहले ही राजपूत समाज शर्मा के खिलाफ आक्रोशित होता, उससे पहले ही शर्मा ने नतमस्तक होकर माफी मांग ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved