नई दिल्ली । पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Legislative Assembly Election) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ी भारी बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक आप को पंजाब में दो तिहाई बहुमत मिल सकता है. वहीं कांग्रेस (Congress) दूसरे नंबर पर बनी हुई है. ऐसे में इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने कांग्रेस के राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू पर ट्वीट कर निशाना साधा है.
रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर साधा निशाना
रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि 6 हजार वोटों की हार कोई हार नहीं होती और आइसक्रीम से बड़ी किसी सूबे की सरकार नहीं होती. राहुल गांधी को लाइन समर्पित.
6 हजार वोटों की हार कोई हार नहीं होती और
आइसक्रीम से बड़ी किसी सूबे की सरकार नहीं होतीप्रिय @RahulGandhi को समर्पित pic.twitter.com/TVf0em1Mfg
— रमेश मेन्दोला (@Ramesh_Mendola) March 10, 2022
राहुल गांधी खा रहे थे आईसक्रीम
दरअसल नतीजों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कूल अंदाज में एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राहुल गांधी आइसक्रीम खाते हुए नजर आए थे.
आज तक कोई चुनाव नहीं हारे थे सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू साल 2004 में राजनीति में आए और छा गए. उन्होंने अमृतसर से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के आर एल भाटिया को 90 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में वह दोबारा जीते, लेकिन 2014 में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. हालांकि पार्टी ने राज्यसभा के रास्ते उन्हें संसद भेजा. सिद्धू 2017 में कांग्रेस से जुड़े. और अमृतसर ईस्ट से 60 हजार 477 वोट मिले थे. उन्होंने अकाली-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राजेश कुमार हनी को 42 हजार 809 वोटों से हराया. यानी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज तक कोई चुनाव नहीं हारे थे.
सिद्धू ने AAP को दी जीत की बधाई
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते आप को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ‘जनता की आवाज भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें. आप को बधाई !’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved