• img-fluid

    जमानत में इलाज के नाम पर नहीं चलेगी मनमर्जी, आज आत्मसमर्पण करें रमेश चंद्राः हाईकोर्ट

  • March 16, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक (Real estate company Unitech) के पूर्व निदेशक रमेश चंद्रा (Former Director Ramesh Chandra) को जेल प्रशासन के सामने शनिवार तक आत्मसमर्पण (surrender) करने का आदेश दिया है। घर खरीदारों के 5,826 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में आरोपी चंद्रा इलाज के नाम पर डेढ़ साल से भी अधिक समय से अंतरिम जमानत पर हैं।


    जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और इस तथ्य पर गौर करने के बाद शुक्रवार को आदेश दिया कि चंद्रा की बीमारी जानलेवा नहीं है, जेल में उसका इलाज संभव है। कोर्ट ने हालांकि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि रमेश चंद्रा के इलाज की निरंतरता के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाए। चंद्रा को 28 जुलाई, 2023 को अंतरिम जमानत मिली थी, जो समय-समय पर आगे बढ़ती रही।

    विशेष अस्पताल में इलाज के लिए जमानत नहीं
    जस्टिस मेंदीरत्ता ने कहा कि चिकित्सीय सलाह के मुताबिक, याचिकाकर्ता के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। याचिकाकर्ता केवल अपनी पसंद के विशेष अस्पताल में इलाज के अधिकार के रूप में जमानत का दावा नहीं कर सकता। जज ने कहा कि जेल अधीक्षक नियमों के हिसाब से जेल अस्पताल में इलाज की सुविधा देंगे।

    Share:

    J&K: आतंकी साजिश के मामले में SIA की 7 ठिकानों पर दबिश, आपत्तिजनक सामग्री व मोबाइल जब्त

    Sat Mar 16 , 2024
    जम्मू (Jammu)। पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश (Pakistan supported terrorist conspiracy) के एक मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) (State Investigation Agency (SIA) ने शुक्रवार को जम्मू संभाग के तीन जिलों में सात स्थानों (Seven places in three districts) पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान कई एंड्रॉइड मोबाइल (many android mobiles) फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved