• img-fluid

    रमेश बिधूड़ी स्‍पीच मामला: निशिकांत दुबे की चिट्ठी पर बोले दानिश अली

  • October 02, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में बीजेपी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद सियासी भूचाल मचा है। विपक्ष बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।



    बता दें कि रविवार को दानिश अली ने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे जैसे बीजेपी के कुछ सांसद उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। दानिश अली अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बुरी तरह से विफल रहे, क्योंकि सच तो सच होता है। उन्होंने अपने युवा समर्थकों से विरोध नहीं करने और नफरत भरी राजनीति का प्यार से मुकाबला करने की अपील भी की।

    दरअसल, पिछले महीने लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए संसदीय मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी थी. हालांकि, स्पीकर ने बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को संसदीय कार्यवाही से हटाने का निर्देश दे दिया था।

    दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी की टिप्पणियों पर विपक्षी दल भी लामबंद हो गए थे. घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिलने के लिए उनके आवास पर भी पहुंच हुए थे. इसके अलावा विपक्ष के बानी नेताओं ने भी बीजेपी से बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दानिश अली ने बिधूड़ी को निलंबित के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए उन्होंने स्पीकर को भी चिट्ठी लिखी थी। फिलहाल मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है।

    इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दानिश अली के बयानों की जांच के लिए एक समिति बनाने का आग्रह किया है। दुबे ने आरोप लगाया है कि बसपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर बिधूड़ी भड़क गए थे।

    Share:

    Assembly Elections: भाजपा का जीत का मंत्र- PM मोदी का नाम और कमल का निशान...

    Mon Oct 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) ने चार प्रमुख राज्यों- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) में अपना चुनाव अभियान (election campaign) जल्दी शुरू कर दिया है। अब तक एक बात साफ है कि भाजपा इनमें से किसी भी राज्य में कोई मुख्यमंत्री पद का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved