हरिद्वार। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने फार्मा कंपनियों (pharma companies) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार से फार्मा कंपनियों (pharma companies) की पोल खोलेंगे। उनकी जो मर्जी वो कर लें। रामदेव ने कहा कि दवा ही नहीं, टेस्ट और ऑपरेशन माफिया भी हैं, जो मरीजों को लूट (robbing patients) रहे हैं।
रामदेव(Ramdev) ने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई गलत काम करने वालों के खिलाफ है। वह अपने फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर जेनेरिक दवाओं (generic drugs) की लिस्ट डालेंगे, जो मात्र दो रुपये की बिकती हैं। वहीं ब्रांडेड कंपनियों की वही दवाएं कई गुना महंगी बिकती हैं।
आईएमए (IMA) पर भड़कते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना के साथ इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने वाला पेंट भी आ गया है। पेंट में आईएमए वालों को इम्यूनिटी दिखती है, लेकिन कोरोनिल और कपाल भाति में इम्यूनिटी नजर नहीं आती है।
स्वामी रामदेव ने कहा कि रूद्राक्ष और तुलसी की माला पहनने पर भी कुछ लोग सवाल उठाते हैं। हम किसी की टोपी और क्रॉस पहनने पर सवाल नहीं उठाते हैं तो हमसे रूद्राक्ष और तुलसी की माला पहनने पर क्यों पूछा जाता है। माला पहनने का अपना विज्ञान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved