नई दिल्ली । राज्यसभा(Rajya Sabha) में वक्फ विधेयक(Wakf Bill) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले(Union Minister Ramdas Athawale) ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बिल का समर्थन(Support of the bill) किया और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। अठावले ने अपने भाषण की शुरुआत शायरी के जरिए विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा वक्फ बिल पर बात, मैं दे रहा मोदी जी को साथ, इसलिए कांग्रेस को दिखा रहा हाथ।”
अठावले का कांग्रेस पर निशाना
अठावले ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की भलाई के लिए काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस हमेशा से डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में मुसलमानों को उनका हक नहीं मिला, जबकि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों की बेहतरी के लिए कदम उठा रही है।
हम किसी को नहीं जाएंगे शरण, क्योंकि माइनॉरिटी के मिनिस्टर हैं रिजिजू किरण,
वक्फ बिल का हम करते हैं स्मरण, अपोजीशन का हम करा देंगे हरण,
नरेंद्र मोदी हैं मुसलमानों के सच्चे वाली, खरगे साहब बजाओ जोरदार ताली,
मत दो रोज मोदी साहब को रोज गाली, नहीं तो कुरसी करो खाली,
विरोधी दलों की रात हो रही है काली, नड्डा साहब बजाओ तुम भी ताली।
अठावले का वक्फ बिल को समर्थन
अठावले ने आगे कहा कि यह बिल मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने वाला है और इसका कोई भी असंवैधानिक पहलू नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक पास होने के बाद मुस्लिम समाज भाजपा के साथ आएगा और इसका राजनीतिक असर भी दिखेगा। उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से इस बिल को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौथी बार भाजपा सरकार बनेगी और अगर मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, तो वह भी फिर से मंत्री बनेंगे। अठावले ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि यह विधेयक पास होने के बाद उनकी राजनीति कमजोर पड़ जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved