img-fluid

रामदरबार सजाया गया बीकानेर के श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर में

January 21, 2024


बीकानेर । बीकानेर के श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर में (In Shri Brahmin Swarnakar Ganesh Temple of Bikaner) रामदरबार (Ramdarbar) सजाया गया (Decorated) । कोटगेट बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में हो रहे श्रीराम गुणगान के तहत मन्दिर परिसर में राम दरबार सजाया गया, जिसमें भगवान श्रीरामचन्द्र जी, लक्ष्मण जी, सीता माता एवं राम भक्त श्री हनुमान जी की मनमोहक सचेतन झाँकियां देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। झाँकियां किशन स्वामी व विवेक दावड़ा के निर्देशन में बनाई गईं।


मन्दिर ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड विशाल सेवग एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। पुजारी शंकर सेवग ने गणेश भगवान को श्रीराम नाम लिखी पोशाक धारण करवाई। विशेष पूजा अर्चना के बाद राम दरबार की महाआरती की गई।

इस अवसर पर सचेतन झाँकियों के पात्रों का ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी, गणेश सोनी, सुरेन्द्र ब्यास, राजेश ब्यास ने स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया। रामदरबार की शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से भ्रमण पर निकली और स्थान स्थान पर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा आयोजन में पवन खजान्ची, पंकज नौलखा, बाबूलाल, चन्द्रकला, तरुण भोजक, मनीष भोजक का विशेष सहयोग रहा।

Share:

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, राहुल गांधी ने दिया Flying Kiss

Sun Jan 21 , 2024
नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) निकाली जा रही है. यात्रा इन दिनों असम (Assam) से गुजर रही है. राज्य के सोनितपुर जिले (Sonitpur district) में भीड़ ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बस को रोक लिया तो कांग्रेस नेता बस से नीचे उतर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved