img-fluid

बुराई रूपी रावण का वध कर सुबह चार बजे हुआ श्रीराम का राज्याभिषेक

April 02, 2023

  • सतरंगी आतिशबाजी की रोशनी से जगमग हुआ महामाई का दरबार

सिरोंज। विपरीत मौसम,किसान की खेतों में फसलें, हवाओं में ठंडक जेब से तंगहाली इसके बाबजूद क्षेत्र के गाँव देहात के जनसमुदाय का अपनी आराध्य देवी माँ महामाई के दरबार में जिस प्रकार की भीड़ उमड़ी उसने पिछले अनेक सालों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। रात तीन बजे रामलीला पंडाल के सामने कथन बांध किनारे दहन के लिए बनाए गए रावण का जब राम जी वध कर रहे थे उस समय भी सम्पूर्ण महामाई का प्रांगण महिला पुरुषों से खचाखच भरा हुआ था। मौका था चौत्र नवरात्रि उत्सव के दौरान जन-जन की आराध्य देवी माँ महामाई के दरबार में आयोजित हो रहे श्री विद्या दुर्गा शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति विशाल भंडारे की महाप्रसादी वितरण और मैया के आँगन में आयोजित हो रही श्री रामलीला में रावण वध और श्री रामराज्याभिषेक का। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यक्रम के अंतिम दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओ ने महामाई के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
शुक्रवार की शाम को हवन की पूर्णाहुति के उपरांत आयोजित मातारानी के प्रसाद का भण्डारा देर रात तक लगातार चलता रहा। भंडारे में भोजन की परोस को संभाल रही कार्यकर्ताओं की टीमें लगातार भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन परोस करती रहीं। शाम सात बजे से प्रारंभ हुआ भंडारे का यह क्रम सुबह चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान विधायक उमाकान्त शर्मा और भंडारे की व्यवस्था संभाल रहे महामाई सेवा समिति के सदस्य लगातार लगातार परोस दारी में लगें युवा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते दिखाई दिए।


पुष्पवर्षा के साथ हुआ श्री रामराज्याभिषेक
सुबह चार बजे रावण दहन के उपरांत बग्घी में बैठकर रामलीला मंच पर बने आयोध्या के राज दरबार मे सन्यासी भेष में पहुँचे श्री राम ने माँ सीता और तीनों भाइयों सहित राजसी भेषभूषा में सिंहासन पर विराजे इसके उपरांत गुरु वशिष्ठ ओर व्यास जी द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक उमाकान्त शर्मा ने श्री राम जानकी भरत लक्ष्मण हनुमान जी का पीली तौलिया मोगरे की माला ओर भेंट अर्पित कर राज तिलक किया। इस दौरान खचाखच भरे पंडाल में लीला को देख रही जनता जनार्दन श्री राम के जयकारे के उद्घोष करते दिखाई दिए।

जगमग हुआ महामाई का दरबार
रावण वध के पूर्व समिति ने प्रांगण में राघोगढ़ की प्रसिद्ध आकर्षक आतिशबाजी भी कराई गई। रामलीला पंडाल के सामने स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए 25 फिट ऊंचे रावण के आसपास किल्ले नुमा आतिशबाजी के साथ आसमानी आतिशबाजी को स्थापित किया गया था जब यह रंग बिरंगी आतिशबाजी का चलना प्रारम्भ हुआ तो समूचा प्रांगण रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा गया। रात तीन बजे हुए इस आतिशबाजी को देखने और राम राज्याभिषेक की साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।

नतमस्तक होकर जताया आभार
आयोजन के पूर्ण समापन पर क्षेत्रीय विधायक और महामाई सेवा समिति के संरक्षक उमाकान्त शर्मा ने जनता जनार्दन को महामाई के इस भव्य और दिव्य आयोजन की सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि यह जनता का प्यार स्नेह और विश्वास ही है कि वह हमारी समिति के बुलाबे पर बड़ी दूर दूर से अपने साधनों से चली आती है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भी याद करते हुए मैया के इस आयोजन को प्रारम्भ करने से लेकर उसे देश दुनिया मे प्रसिद्ध करने में उनके योगदान के संस्मरणों पर पुरानी बातचीत की। उ होने विश्वास पूर्वक कहा कि महामाई मैया के सच्चे चरण सेवक लक्ष्मीकांत शर्मा भले ही आज शरीर से हमारे बीच नही है लेकिन वह किसी न किसी रूप में अवश्य यहाँ आए होगें। इस अवसर पर उन्होंने पंद्रह दिवसीय इस आयोजन की व्यवस्थाओं में लगे प्रत्येक कार्यकर्ताओं,सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तेदी के साथ लगे पुलिस प्रशासन,स्वच्छता के साथ अनेक कार्यों को देख रही नगरपालिका परिषद ओर प्रशासन सहित महामाई के कारज में लगें सभी सेवभावियो का आभार व्यक्त किया।

Share:

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव ने सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा दी

Sun Apr 2 , 2023
खेड़ाखजूरिया। पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव ऐसे दूरदर्शी सोच वाले राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने जमीनी स्तर पर संघर्ष करते हुए सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा दी। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने चौक बाजार जगोटी में कांग्रेस सेवादल ग्रामीण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. चैनसिंह चौधरी ने करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved