img-fluid

राम जन्म हुआ एवं नंद बाबा के घर कन्हैया के अवतार पर खुशियाँ मनाई

February 05, 2023

  • भगवान के अवतार लीला देख आंखों से बही अश्रु धारा-गुब्बारे से सजा पांडाल-नाचते गाते फूल उड़ाते बधाइयाँ दी

नागदा। श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में पूज्य श्री जया किशोरी जी द्वारा धर्म की कथा, समुद्र मंथन, श्री राम जन्म उत्सव, श्री कृष्ण जन्म उत्सव का वर्णन सुन श्रोताओं की आंखों से अश्रुधारा बही। श्री हिंदू सनातन जागृति मंच द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में क्षेत्र की जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है हजारों की संख्या में श्रद्धालु जयाकिशोरी जी को सुनने व कथा का रसपान करने दूर-दूर से सम्मिलित हो रहे हैं। जया किशोरी ने मधुर भक्ति गीतों के बीच भागवत कथा के विभिन्न प्रसंग सुनाये और आमजन को कथा के अनुसरण के साथ शिक्षा सूत्र भी जीवन में उतारने का संदेश दिया। उन्होंने नंद उत्सव की कथा सुनाते हुए बताया कि नंद बाबा ने दो लाख गाय अन्न वस्त्र आदि का दान किया। जब वासुदेव जी कन्या को लेकर मथुरा पहुंचे और रोने की आवाज आई तो द्वारपालों ने यह खबर कंस को दी। इस पर कंस उसे मारने पहुँचा तो वह आकाश की ओर चली गई और कहा कि तुझे मारने वाला कब तक गोकुल पहुँच चुका है।


इस दौरान जया किशोरी ने बताया कि भगवान किसी को एक बार अपना बना लेते हैं तो छोड़ते नहीं लेकिन उसे अपना बनाने के पहले परीक्षा लेते हैं कि यह कब तक मुझ पर भरोसा करता है तथा कथा के बीच उन्होंने नंद भवन में उड़ रही धूल धूल हमें प्यारी लगे भजन की प्रस्तुति दी। इस पर श्रद्धालु भक्ति नृत्य करते हुए नाचने लगे पूरा पंडाल झूम उठा। श्री किशोरी जी ने भागवत का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वामन अवतार के अंतर्गत भगवान राजा बलि से तीन पग जमीन मांगते हैं तो राजा बलि वचन दे देते हैं। यह बात शुक्राचार्य को पता चलती है तो वह मना करते हैं। इस पर राजा बलि कहते हैं कि वचन दे चुके हैं और दूसरी बात कि भगवान स्वयं मांगने आए हैं। इस पर भगवान वामन दो पद में आकाश पाताल नाप लेते हैं और पूछते हैं कि तीसरा पद कहाँ रखूं तो राजा बलि अपना शरीर दान कर देते हैं। इससे शिक्षा दी कि अगर आपको जीवन में कोई भी जिम्मेदारी मिलती है तो अपने आखिरी दम तक अपना सर्वस्व खोने के बाद भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए तभी भगवान हमारी हर इच्छा पूरी करते हैं। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे।

यह रहे अतिथि यह रहे अतिथि
विश्व हिंदू परिषद के भेरूलाल टाक सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन, डेलनपुर पदयात्रा संघ, खंडेलवाल समाज, राठौर क्षत्रिय समाज, नगर के समस्त नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद गण गोविंद मोहता, आनंदीलाल ठक्कर, कमलजी, जगदीश विश्वकर्मा, अमृतलाल जैन आदि बड़ी संख्या में महिला मंडल व्यापारी संगठन एवं राजनेता, चिकित्सक सम्मिलित हुए। समिति संयोजक प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल, सचिव प्रफुल्ल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रघुवंशी, राकेश यादव, कमल पोरवाल, शंकर पप्पू प्रजापत, जितेंद्र ओझा, नीरज सैनी, भवानी सिंह देवड़ा, नीलेश रघुवंशी, निलेश मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Share:

रामलीला मेले में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के बीच हुआ विवाद

Sun Feb 5 , 2023
दुकानदारों की मांग को लेकर दिया धरना विदिशा। शनिवार को रामलीला मेले में दुकानदारों और फुटपाथ दुकान लगाने वालों के बीच विवाद हो गया, जिसको लेकर मेले के दुकानदारों ने फुटपाथ की दुकान को हटाने की मांग को लेकर अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं फुटपाथ दुकानदारों ने दुकानदारों की मांग को गलत बताते हुए धरना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved