• img-fluid

    राम मंदिर की बढ़ेगी भव्यता ,ट्रस्ट ने खरीदी अतिरिक्त जमींन

  • March 04, 2021

    नई दिल्‍ली। राम मंदिर (Ram Mandir) जो की अयोध्‍या (Ayodhya) में बन रहा है अब पहले से भी अधिक भव्‍य बनेगा. दरअसल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रस्तावित मंदिर परिसर के बगल की ही 7,285 वर्ग फीट जमीन भी खरीद ली है बताया जा रहा है जिसके लिए ट्रस्‍ट ने 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. सूत्रों की माने तो इस जमीन को खरीदने के पीछे का मकसद राम मंदिर के परिसर को 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ तक करने की योजना का हिस्सा है 



    अभी जो नयी ज़मीन ट्रस्‍ट ने खरीदी है, वो सुप्रीम कोर्ट की ओर से नवंबर 2019 में दिए गए फैसले के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए दी गई 70 एकड़ जमीन से लगी हुई है. ट्रस्ट ने यह जमीन अयोध्‍या के स्थानीय निवासी दीप नारायण से खरीदी है. दीप नारायण ने राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में अपनी 7,285 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं 

    प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वहीं ट्रस्‍ट के एक सदस्‍य ने बताया है कि ट्रस्ट प्रस्‍तावित राम मंदिर परिसर से लगे हुए मंदिरों, घरों और खुली जमीन के मालिकों से भी उनकी जगह खरीदने के लिए आगे बात कर रहा है. खरीदी गई जमीन की कीमत करीब 1,373 रुपये प्रति वर्ग फीट बताई जा रही है 



    आगे ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया है कि यह जमीन खरीदी गई है क्यूंकि राम मंदिर प्रोजेक्ट के लिए ज्यादा जगह की जरूरत है . मुख्य मंदिर का निर्माण 5 एकड़ जमीन में होगा. अन्‍य 100 एकड़ की जमीन में संग्रहालय, पुस्तकालय, यज्ञशाला और भगवान राम के जीवन की विभिन्न घटनाओं को दर्शाने वाली आर्ट गैलरी समेत दूसरी चीज़े बनाई जाएँगी।
    ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के द्वारा बीते दिनों एक न्यूज़ चैनल से खास बातचीत के दरमियान बताया गया था कि माघ पूर्णिमा के 2 दिन पूर्व ट्रस्ट के खातों में 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा आ चुके हैं 

    Share:

    Myanmar coup : सेना व पुलिस की कार्रवाई में 38 की मौत

    Thu Mar 4 , 2021
    नेपिता। म्यांमार में तख्तापलट (Myanmar coup) के बाद लोकतंत्र बहाली और सैन्य शासन का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस और सेना कहर बनकर टूट रही है। बुधवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए अबतक का सबसे बुरा दिन रहा, सेना और पुलिस की हिंसक कार्रवाई में 38 और लोगों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved