उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है जिसकी पूरे देश में चर्चा है और दर्शन करने के लिए उज्जैन का एक युवक पैदल यहाँ से रवाना हुआ है। कहते हैं राम ऐसा पथ है जिस पर राम ही चले सदा लेकिन उज्जैन का एक युवक भगवान राम से मिलने के लिए उज्जैन से अयोध्या तक राम नाम लेकर राम के पथ पर 900 किलोमीटर की यात्रा पर पैदल ही अकेला निकल पड़ा है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्रतिष्ठा होना हैं।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उज्जैन का एक युवक पैदल ही निकला है। उज्जैन से अयोध्या तक 900 किलोमीटर की दूरी वह पैदल ही तय करेगा। युवक प्रतिदिन 40 से 45 किलोमीटर पैदल चल रहा है। उज्जैन के राजवर्धन सिसौदिया ने अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ की है। रामभक्त राजवर्धन प्रतिदिन 40 से 45 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर रहे हैं। 30 दिन में अयोध्या पहुँचने का उनका लक्ष्य है। भगवान राम की कृपा से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर वे यात्रा पर निकल पड़े हैं। अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी 2024 को होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved