img-fluid

राम मंदिरः पाकिस्तान के दस स्थानों की मिट्टी भी नींव में

August 09, 2020

नई दिल्ली । विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के लिए जब देश-विदेश के प्रमुख स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल संग्रह करने का काम चल रहा था, तब पाकिस्तान के भी 10 स्थानों से मिट्टी और जल अयोध्या पहुंचा था।

इसमें सबसे उल्लेखनीय शारदा पीठ की मिट्टी का पहुंचना रहा। शारदा पीठ इस समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है। दिनेश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय भू-भाग में स्थित शारदा पीठ की हिन्दू समाज में बहुत मान्यता है। वहां रहने वाला एक समर्पित और संकल्पित हिन्दू शारदा पीठ की मिट्टी व सरोवर का जल लेकर अयोध्या आया था। प्रतीकात्मक तौर पर वह बहुत कम मात्रा में मिट्टी और जल लाया था। लेकिन उसके संकल्प और इच्छाशक्ति ने हम सभी को अचंभित कर दिया। वह पीओके से अयोध्या तक कैसे पहुंचा, यह भी बहुत रोमांचक वर्णन है। उसे वापस जाकर कष्ट न उठाना पड़े, इसलिए हमने उसकी पहचान गुप्त रखी है।

उन्होंने बताया कि केवल शारदा पीठ ही नहीं, पाकिस्तान में रह गए हिन्दुओं के पवित्र स्थलों में से 10 स्थानों की मिट्टी और जल अयोध्या पहुंचा था। नेपाल के सीतामढ़ी और श्रीलंका में रामजी से जुड़े स्थानों की मिट्टी से लेकर विश्व भर में हिन्दुओं के लिए पवित्र माने जाने वाले स्थानों की मिट्टी भी भूमि पूजन के समय पहुंची थी। भारत की सभी पवित्र नदियों के जल, भारत के तीनों समुद्रों के जल के साथ ही विश्व के पांच समुद्रों के जल से भूमि का सिंचन किया गया।

दिनेश कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर 77 एकड़ के भव्य परिसर में बनेगा। इसमें से सवा एकड़ में मुख्य मंदिर होगा। मंदिर परिसर का परकोटा 5 एकड़ में बनाया जाएगा। रामभक्तों की मांग के अनुरूप इस परिसर में जन्मभूमि की मुक्ति के साढ़े चार सौ साल के इतिहास को भी दर्शाया जाएगा और इसके लिए बलिदान देने वाले प्रमुख आंदोलनकारियों और नेतृत्वकर्ताओं की भूमिका को भी उकेरा जाएगा।

Share:

जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर बी एस एफ का ऑपरेशन एलर्ट

Sun Aug 9 , 2020
जैसलमेर । जैसलमेर से लगती भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन एलर्ट शुरू किया जा रहा है जो की 17 अगस्त तक जारी रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तथा मौसम व तेज आंधियों, बवंडर आदि के समय संभावित घुसपैठ रोकने व अतिरिक्त चौकसी के लिए इस अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved