• img-fluid

    राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी

  • July 25, 2020

    नई दिल्ली । श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मंदिर की नींव में डालने के लिए देशभर की नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी को अयोध्या भेजने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भर कर अयोध्या के लिए रवाना की गई। पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ बहुप्रतीक्षित मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

    विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने दिल्ली स्थित नार्थ एवेन्यू मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिट्टी से भरे पीतल के कलशों को दो वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या के लिए रवाना किया।

    विहिप इंद्रप्रस्थ प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख महेंद्र रावत ने बताया कि संगठन की प्रांत इकाई ने 11 स्थानों की इस पवित्र मिट्टी को इकट्ठा किया है। इस तरह के कलश देश के अन्य पवित्र स्थानों से भी अयोध्या भेजे जाएंगे। इसकी शुरुआत दिल्ली से की गई है।

    उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने बुधवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पांच अगस्त को अयोध्या आने पर सहमत हो गए हैं। वह वहां करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे।

    दिल्ली के इन 11 स्थानों की मिट्टी का समावेश
    1- सिद्धपीठ कालकाजी।
    2- प्राचीन पांडव कालीन भैरव मंदिर, पुराना किला।
    3- गुरुद्वारा सीस गंज, चांदनी चौक।
    4- गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक।
    5- श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, चांदनी चौक।
    6- प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस।
    7- प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर, कनॉट प्लेस।
    8- प्राचीन काली माता मंदिर बांग्ला साहिब, कनॉट प्लेस।
    9- श्री लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर।
    10- भगवान वाल्मीकि मंदिर, मंदिर मार्ग।
    11- बद्रीभगत झंडेवालान मंदिर, करोल बाग।

    Share:

    अर्जेंटीना में कोरोना के 5,493 नए मामले सामने आये

    Sat Jul 25 , 2020
    बुएनोस एरेस। अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 5,493 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 153,520 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के रिकॉर्ड 6,127 मामले दर्ज किये गए थे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved