• img-fluid

    बिहार में हो रहा अयोध्या से भी विशाल राम मंदिर का निर्माण, दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी बनेगा

  • July 10, 2024

    पटना (Patna) । बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) के केसरिया-चकिया मार्ग में बन रहे विराट रामायण मन्दिर (Ramayan Temple) का निर्माण तेजी से चल रहा है. 20 जून, 2023 से प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ हुआ जिसमें जमीन के नीचे 100 फीट गहराई तक 3200 भूगर्भ-स्तम्भों (पाइल) का निर्माण 10 महीनो में पूरा कर लिया गया. जमीन के नीचे काम में काफी कठिनाई होती है जिसे कामयाबी के साथ पूरा किया गया.

    महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अब दूसरे चरण का कार्य प्रारम्भ हुआ है. इसमें पहले कुर्सी (प्लिन्थ) तक का निर्माण होगा, जो करीब 26 फीट की ऊँचाई तक जायेगा. इस पर मजबूती के लिए कंक्रीट छत का निर्माण होगा जिसकी लम्बाई 1080 फीट तथा चौड़ाई 540 फीट होगी. उसके बाद तीन तलों का निर्माण होगा, प्रत्येक तल 18 फीट ऊँचा होगा.

    इस प्रकार, दूसरे चरण में 1080 फीट लम्बा, 540 फीट चौड़ा और 80 फीट ऊँचा निर्माण होगा. इसमें 22 मन्दिर होंगे जिसमें रामायण के महत्त्वपूर्ण सभी प्रसंग एवं सभी प्रमुख देवताओं के मन्दिर होंगे. आशा है कि डेढ़ से दो वर्ष के बीच में यह काम पूरा हो जायेगा.


    270 फीट होगा मुख्य शिखर की लंबाई
    विराट रामायण मंदिर के दूसरे चरण के निर्माण में 185 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. तीसरे चरण में शिखर का निर्माण और पूरे मन्दिर की सजावट (फिनिसिंग) का कार्य होगा. विराट रामायण मन्दिर में कुल 12 शिखर होंगे. मुख्य शिखर 270 फीट ऊंचा होगा.

    महावीर मंदिर उठा रहा है सारा खर्च
    अयोध्या के राममंदिर से भी विशाल मंदिर बिहार में बन रहा है. रामायण पर आधारित इस विराट रामायण मन्दिर के निर्माण में अब तक सारा खर्च महावीर मन्दिर ने अपने आन्तरिक स्रोत से किया है. इसके लिए धनराशि (फंड) जुटाने की मुहिम नहीं चलायी गयी है. इसके लिए बैंकों से बात की जा रही है और फूल-प्रूफ सिस्टम बनायी जा रही है, ताकि कहीं कोई मन्दिर-निर्माण के नाम पर चन्दा उगाही न करे.

    संसार का सबसे बड़ा शिवलिंग
    दूसरे चरण का सबसे कठिन काम संसार के सबसे बड़े शिवलिंग का अर्घ्या में स्थापित करना है. 33 फीट ऊँचा, 33 फीट गोलाकार और 210 मैट्रिक टन वजन के शिवलिंग को महाबलीपुरम से निर्माण स्थल तक लाना और क्रेन से इतने भारी शिवलिंग को अर्घ्या में स्थापित करना बहुत मुश्किल काम है.

    इनके निगरानी में बन रहा है यह मंदिर
    सामानों के क्रय एवं आपूर्ति के लिए एक समिति बनी हुई है जिसके अध्यक्ष पटना हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री पी.के. सिन्हा हैं.

    इसके अलावा बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री विजय शंकर दुबे, ले. जनरल अशोक कुमार चौधरी, आचार्य किशोर कुणाल, एन.आई.टी. के सिविल इंजिनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एस. मिश्र, प्रख्यात वरिष्ठ स्ट्रक्चरल अभियन्ता श्री बी.के.मिश्र, प्रो. एल.एन. राम तथा अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए हैं.

    इस समिति की बैठक नियमित होती है और सारी प्रक्रियाओं का पालन कर सामूहिक निर्णय लिया जाता है और पूरी पारदर्शिता बरती जाती है.

    Share:

    दीपका की कल्कि 2898 देखकर रणवीर सिंह ने पकड़ लिया सिर

    Wed Jul 10 , 2024
    मुंबई (Mumbai) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) रिलीज हुई है। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है जिसमें दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन (Amitabh Bachchan, Kamal Haasan) भी लीड रोल में हैं। अब दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved