मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में ऐलान किया है कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन तैयार करने वाले 99 वर्षीय मूर्तिकार राम सुतार को राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ से सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपये और एक स्मृति चिह्न से नवाजा जाता है। इस पुरस्कार के लिए 12 मार्च को मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
राम सुतार विशालकाय मूर्तियां बनाने के लिए प्रसिद्ध है। ‘स्टैचू आफ यूनिटी’ का निर्माण करने वाले शिल्पकार राम सुतार को भारत सरकार पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित कर चुकी है। राम सुतार जेजे स्कूल ऑफ ऑर्ट्स से पढ़ाई कर चुके हैं और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एलोरा गुफाओं से अपने काम की शुरुआत की। इसके कुछ सालों बाद उन्होंने मूर्ति बनाने का काम शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved