• img-fluid

    ‘राम सेतु’ की शूटिंग टली, 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव

  • April 05, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) अक्षय कुमार(Akshay Kumar) के बाद फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के लिए काम कर रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट (45 Junior Artist) के कोरोना की चपेट में (Corona Positive) आ गए हैं। रिपोर्ट आते ही सभी कोरोना संक्रमितों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने दी है।
    खबरों के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, ‘रामसेतु की शूटिंग पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही थी। ये बेहद दुखद है कि फिर भी 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।’ फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।



    साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ‘हाल ही में कुछ दिन पहले सभी आर्टिस्ट का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जो लोग इस टेस्ट में निगेटिव नहीं आए थे उन्हें आइसोलेट कर दिया था और यहां तक कि राम सेतु प्रोड्यूसर्स के द्वारा उन्हें पेमेंट भी दी गई थी। साथ ही अगर कोई सेट पर अच्छा महसूस नहीं करता था तो उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया जाता था। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा संख्या में पीपीई किट भी रामसेतु के सेट पर मिलेगी। लाखों रुपए सिर्फ कोरोना टेस्ट और आइसोलेश पर खर्च कर दिए गए हैं।’
    बीते दिन अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी को सूचित कर देना चाहता हूं कि इसी सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने आप को तुरंत आइसोलेट कर लिया गया है। अपने घर पर ही मैं क्वारंटाइन हूं और सभी चिकित्सकीय सावधानियों का ध्यान रख रहा हूं। मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि हाल ही में जो भी मेरे संपर्क में आया हो वह खुद भी जाकर अपना परीक्षण करवा ले। मैं जल्द ही वापस काम पर लौटूंगा।’

    Share:

    Himachal Pradesh चम्बा और लाहौल-स्पीति में भूकम्प के झटके

    Mon Apr 5 , 2021
    शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) में भूकम्प (Earthquake) के लगातार आ रहे झटकों से लोग सहम गए हैं। चम्बा और लाहौल-स्पीति (Chamba and Lahaul-Spiti) जिलों में बीती रविवार की रात भूकम्प (Earthquake) के झटके महसूस हुए। दो घण्टों के भीतर दोनों जिलों में भूकम्प के झटकों से धरती हिली। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved