• img-fluid

    राम रहीम को पैरोल मिलने का विरोध शुरू, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, रॉबर्ट वाड्रा ने भी जताई आपत्ति

  • October 02, 2024

    नई दिल्‍ली । यौन शोषण और हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम (Gurmeet Singh Ram Rahim) को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से ठीक पहले 20 दिनों की पैरोल मिलने का विरोध शुरू हो गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को चिट्ठी लिखकर राम रहीम को पैरोल (Parole) दिए जाने पर आपत्ति जताई है और आयोग से आग्रह किया है कि इस समय जेल से उनकी रिहाई आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगी। राम रहीम को पैरोल देने की मंजूरी चुनाव आयोग दे चुका है। पिछले दो साल में उनका यह 11वां पैरोल होगा।

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी मंगलवार को आरोप लगाया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेल से बाहर लाने के पीछे भाजपा का हाथ है और इसका उद्देश्य कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाना है। वाड्रा ने उनके नाम का कथित तौर पर ‘‘अपमानजनक तरीके से’’ इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं पर भी निशाना साधा।


    उन्होंने कहा, ‘‘जब चुनाव से पहले वे बाबा राम रहीम को 20 दिन के लिए रिहा करते हैं, जिस पर हत्या, बलात्कार के आरोप हैं और आप (भाजपा) उन्हें प्रचार करने के लिए रिहा करते हैं… मैं कहूंगा कि केजरीवाल जी को भी ठीक इसी समय जेल से बाहर लाया जाता है ताकि वे हरियाणा में प्रचार कर सकें, मुझे लगता है कि ये भाजपा की पूर्वनियोजित योजना है।’’ वाड्रा ने विश्वास जताया कि हरियाणा में लोग कांग्रेस को वोट देंगे और उसे चुनाव में ‘भारी बहुमत’ मिलेगा।

    कांग्रेस पार्टी के अलावा एक पत्रकार के बेटे ने भी रहीम की रिहाई पर आपत्ति जताई है। उस पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के लिए भी राम रहीम और अन्य तीन को दोषी ठहराया गया था। मृतक पत्रकार के बेटे ने कहा कि राम रहीम को रिहा करना लोकतांत्रिक मूल्यों और निष्पक्ष चुनावों का उल्लंघन है क्योंकि वह “किसी खास पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए संदेश भेजकर मतदान को प्रभावित कर सकता है।

    गौरतलब है कि गुरमीत सिंह राम रहीम को पिछले माह ही 20 दिन के लिए परोल पर जेल से रिहा किया गया था। इस बार सरकार ने फाइल चनाव आयोग को भेजी जिसके बाद चुनाव आयोग ने सशर्त पेरोल मंजूर किया। अदालत ने गुरमीत सिंह को 2017 में अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार का दोषी करार देते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी। डेरा प्रमुख और तीन अन्य को 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए भी 2019 में दोषी ठहराया गया था।

    हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और उत्तर प्रदेश में राम रहीम के व्यापक पैमाने पर समर्थक माने जाते हैं। हरियाणा में भाजपा का शासन है और यहां शनिवार को विधानसभा मतदान होना है। कांग्रेस का आरोप है कि मतदान को प्रभावित करने के इरादे से राम रहीम को पैरोल दिया जा रहा है। मौजूदा चुनावों में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

    Share:

    तमिलनाडु के NIT से गायब हुई इंदौर की छात्रा, नहीं लगा कोई सुराग, दर्द भरा एक लेटर छोड़ गई

    Wed Oct 2 , 2024
    इंदौर । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुचिरापल्ली स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) से 21 साल की MCA छात्रा लापता (Schoolgirl missing) है. उसके इंदौर (Indore) स्थित परिवार ने मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) से उसका पता लगाने की अपील की है. गायब होने से पहले छात्रा ‘पुरुषों के दबदबे वाली दुनिया की दु:खद सच्चाई’ शीर्षक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved