img-fluid

राष्ट्रपति के स्वागत को राम नगरी तैयार, रामायण कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

August 29, 2021

अयोध्या। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) रविवार को राम नगरी अयोध्या (Ram Nagari Ayodhya) पहुंच रहे हैं। वह यहां रामलला के दर्शन के अलावा प्रदेश के 17 जिलों में दो माह से अधिक समय तक आयोजित होने वाले रामायण कॉन्क्लेव (Ramayana Conclave) का श्रीगणेश करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।


प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को ही अयोध्या में डेरा डाल दिया। आज दिन भर उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डा. तिवारी जो अयोध्या के प्रभारी मंत्री भी हैं, उन्होंने कहा कि राम नगरी में राष्ट्रपति का अद्भुत स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या इस समय नए रुप में विकसित हो रही है। राज्य सरकार द्वारा विकास की करीब 150 परियोजनाएं यहां जारी हैं।

प्रदेश के 17 जिलों में दो नवम्बर तक चलेगा रामायण कॉन्क्लेव
पर्यटन मंत्री ने बताया कि रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों में दो नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान सभी 17 जिलों में दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन व चरित्र पर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को उद्घाटित हो रहे रामायण कॉन्क्लेव की थीम सामाजिक समरसता होगी। इसी तरह अन्य स्थानों पर प्रस्तावित रामायण कॉन्क्लेव भातृ प्रेम, सखा प्रेम आदि थीम पर आधारित होगी।

संत राजकुमार दास बोले, देश अब देख रहा सांस्कृतिक आजादी
इस मौके पर अयोध्या के प्रतिष्ठित संत राजकुमार दास ने कहा कि वर्तमान समय में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ है। भारत का यह स्वर्णिम काल खंड है। उन्होंने कहा कि वास्तविक आजादी के बाद देश अब सांस्कृतिक आजादी का दर्शन कर रहा है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर संत राजकुमार दास ने कहा कि पूरी राम नगरी उनका यहां भव्य स्वागत करने को तैयार है।

राष्ट्रपति के स्वागत को सज गई अवध नगरी
राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत के लिए पूरी अयोध्या को भव्य रुप से सजाया गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि तक आज दिन भर सजावट के कार्य होते रहे। सड़कों और गलियों के किनारे के मकानों को पीले रंग में रंगा गया है। नगर के प्रमुख सड़कें बिजली की रोशनी से सजी हैं। रामकथा पार्क जहां रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन होना है, उसे कनक भवन के स्वरूप जैसा सजाया गया है। वहां सजावट का कार्य आज दिन भर जारी रहा। वहीं, सुरक्षा को लेकर शनिवार को आरपीएफ, जीआरपी व सिविल पुलिस की टीमों द्वारा ट्रायल किया गया।

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन सजकर तैयार
राजधानी लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए सजकर तैयार हो गया है। रविवार सुबह स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर जाने के लिए राष्ट्रपति आर्ट गैलरी से होकर गुजरेंगे। आर्ट गैलरी में चारबाग स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना से जुड़े चित्र लगाए गए हैं।

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लखनऊ मंडल प्रशासन ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति की यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सजकर तैयार है। स्टेशन के मुख्य पोर्टिको से होकर राष्ट्रपति प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर पहुंचेंगे। यहां से प्रेसिडेंशियल ट्रेन तक पहुंचने के लिए राष्ट्रपति एक आर्ट गैलरी से होकर गुजरेंगे। आर्ट गैलरी में चारबाग स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना से जुड़े चित्र लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेड कॉरपोरेट बिछाया गया है। प्लेटफॉर्म के चारों ओर फूलों के गलीचे लगाए गए हैं। ट्रेन के पटरियों के नीचे चूहों को भगाने के लिए मिट्टी भरी दी गई है। इसके अलावा लंगूर की आवाज निकाल कर बंदरों को भी भगा दिया गया है।

प्रेसीडेंशियल ट्रेन को ले जाने वाले इंजन का ट्रायल सफल
लखनऊ से प्रेसीडेंशियल ट्रेन को ले जाने वाले दो इंजनों की डीजल शेड में शनिवार को फिटनेस जांच पूरी हो गई है। इंजनों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। प्रेसिडेंशियल ट्रेन के आगे पायलट इंजन चलेगा। इसका अयोध्या तक ट्रायल भी रेलवे ने पूरा कर लिया है। चारबाग रेलवे के प्लेटफार्म नंबर एक पर कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

प्रेसिडेंशियल ट्रेन को एसपी रेलवे प्रयागराज करेंगे एस्कॉर्ट
लखनऊ से अयोध्या रामलला का दर्शन करने जा रहे राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन की सुरक्षा की कमान प्रयागराज के एसपी रेलवे सिद्धार्थ शंकर मीणा सम्भालेंगे। रविवार को राष्ट्रपति की ट्रेन लखनऊ से बाराबंकी होते हुए फैजाबाद से अयोध्या पहुंचेगी। इस रूट की सुरक्षा की निगरानी संबंधित थाना पुलिस के साथ जीआरपी के जवान करेंगे।

सुरक्षा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन कई सेक्टरों में विभाजित
राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन को कई सेक्टरों में बांटा गया है। जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को चारबाग स्टेशन के पार्सल घर, रेल डाक सेवा और पार्किंग स्टैंड जैसे स्थलों पर तैनात कर दिया गया है। पैदल पुल पर भी आरपीएफ जवानों की तैनाती श्वान दस्ते के साथ की गई है।

चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना होगी प्रेसीडेंशियल ट्रेन
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अनुसार, चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंशियल ट्रेन रविवार सुबह करीब 9:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन करीब 2:20 घंटे में लखनऊ से अयोध्या की 134 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रेलवे के विशेष सुरक्षा बल के जवान रात भर प्रेसिडेंशियल ट्रेन के रैक की निगरानी करेंगे।

ये है राष्ट्रपति का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 09 बजे – लखनऊ चारबाग स्टेशन पर राष्ट्रपति का आगमन

सुबह 9.10 बजे – प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या प्रस्थान

पूर्वाह्न 11.30 बजे – अयोध्या स्टेशन पर राष्ट्रपति का आगमन

पूर्वाह्न 11.50 बजे – रामकथा पार्क आगमन

मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 01 बजे तक – विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ

अपराह्न 12.35 बजे – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

अपराह्न 12.45- राष्ट्रपति का संबोधन

अपराह्न 2.35 बजे से 3.15 बजे – हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन

अपराह्न 3.40 बजे – प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या जंक्शन से प्रस्थान

शाम 6.00 बजे – लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन आगमन

शाम 6.30 बजे – लखनऊ एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Force भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपनी ये दमदार कार, Mahindra की इस गाड़ी को देगी टक्‍कर

Sun Aug 29 , 2021
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी Force Motors जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी फोर्स गुरखा को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसका नाम New Generation Force Gurkha है। फोर्स की अपकमिंग गुरखा की Mahindra Thar के साथ ही अपकमिंग Maruti Jimny समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला होगा। खास बात यह है कि Upcoming Force Gurkha […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved