आयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है. इस बीच मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर के लिए एक मजबूत दीवार बनाई जाएगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने एक अहम घोषणा में बताया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को अभेद बनाया जा रहा है. मंदिर की सुरक्षा के लिए 4 किलोमीटर लंबी, अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू होने जा रहा है. यह दीवार यूपी की जेलों की दीवारों से भी अधिक मजबूत, ऊंची और हाईटेक होगी.
जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस सुरक्षा दीवार में उन्नत तकनीकी सेंसर लगाए जाएंगे, जो किसी भी अवांछित गतिविधि की पहचान कर तत्काल कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे. किसी भी सुरक्षा उल्लंघन पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट को इंजीनियर इंडिया लिमिटेड द्वारा पूरा किया जाएगा.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अगले 6 माह में कई आवश्यक कार्य समापन की ओर बढ़ेंगे. इसके बाद आने वाले 18 महीनों में सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य पूरी तरह पूर्ण कर लिया जाएगा. एक सप्ताह के भीतर सॉयल टेस्टिंग के साथ इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि तीन आवश्यक परियोजनाओं पर कार्य कराया जाएगा. इनमें परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण, सुविधा केंद्र की क्षमता दुगनी की जाएगी और पंचवटी ध्यान केंद्र का निर्माण होगा, जो 10 एकड़ भूमि पर साधना स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसको लेकर कार्य शुरू होने जा रहा है.
इसके अलावा सुविधा केंद्र में मिसलेनियस गुड्स के रैक भी बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सप्त मंडप की सभी प्रतिमाएं राम जन्मभूमि परिसर में अपने-अपने स्थान पर पहुंचाई जा चुकी हैं. गोस्वामी तुलसीदास जी की भव्य मूर्ति का अनावरण कल किया जाएगा. राम मंदिर परिसर के इस उच्च स्तरीय सुरक्षा और आध्यात्मिक विकास कार्यों के साथ अयोध्या एक नई धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान की ओर अग्रसर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved