img-fluid

Ram Mandir: भक्तों को जल्द ही अयोध्या में राम दरबार के दर्शन होंगे, भगवान के साथ इनकी भी प्रतिमा होगी स्थापित

May 09, 2024


अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) आने वाले राम भक्तों ( Devotees ) को अब जल्द ही राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में राम दरबार (Ram Darbar) के भी दर्शन होंगे. दरअसल राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार बनाया जाएगा. जिसकी तैयारी राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू कर दी है. संपूर्ण मंदिर का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बीते 22 जनवरी को प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होकर अद्भुत दर्शन दे रहे हैं. तो वहीं अब राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार बनाए जाने की तैयारी राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू कर दी है.


राम मंदिर के प्रथम तल पर प्रभु राम के दरबार की स्थापना के लिए देश के मशहूर चित्रकार वासुदेव कामत मूर्ति की डिजाइन तैयार कर रहे है. इतना ही नहीं राम दरबार में भगवान राम के साथ माता-पिता भैया लक्ष्मण शत्रुघ्न और भरत की भी प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. जिसके चित्र को बनाने की जिम्मेदारी मशहूर चित्रकार वासुदेव कामत को राम मंदिर ट्रस्ट ने दी है.

तुलसीदास की एक मूर्ति भी स्थापित होगी
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार बनाया जाएगा. राम दरबार का चित्र यानी कि आर्ट वर्क जिसको कहा जाता है. उसके मयूरल पर काम किया जा रहा है. देश के मशहूर चित्रकार वासुदेव कामथ राम मंदिर में बनने वाले राम दरबार पर कार्य करेंगे. इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र में रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के सम्मान में गोस्वामी तुलसीदास की एक मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. मंदिर निर्माण समिति की हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है.

Share:

Google ने पेश किया डिजिटल वॉलेट, जानिए क्या है इसमें खास

Thu May 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने भारत (India) में एंड्रॉयड ग्राहकों (Android customers) के लिए डिजिटल वॉलेट (digital wallet) पेश किया है। इसमें ग्राहकों को लॉयल्टी व गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल ने बताया, डिजिटल वॉलेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved