• img-fluid

    राम लला प्राण-प्रतिष्ठाः छग में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे, सरकार ने मनाया सुशासन सप्ताह

  • January 03, 2024

    रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 22 जनवरी को ड्राई डे (Dry day on 22 January) रहेगा। 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Lala’s life prestige) होगी। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले सुशासन सप्ताह के अंतिम दिन सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने यह घोषणा की।


    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ घोषित करने का फैसला किया है क्योंकि उस दिन अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होगा। सीएम साय ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं हम 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मना रहे हैं और सुशासन के लिए हमारा संकल्प और हमारा आदर्श राम राज्य रहा है।

    सीएम ने बताया कि चावल उत्पादक संगठनों की ओर से यहां से करीब 3000 टन चावल आयोजन के लिए भेजा गया है। हमारे सब्जी उत्पादक भी सब्जियां भेजने वाले हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है। दिवाली जैसा माहौल होगा। घरों में दीपक जलाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में ड्राई डे घोषित करने का फैसला किया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ‘ननिहाल’ (भगवान राम के नाना का स्थान) है और यह भी सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ 22 जनवरी को होगी।

    Share:

    Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने ED के सातवें समन को बताया अवैध, पत्र लिखकर लगाए कई आरोप

    Wed Jan 3 , 2024
    रांची (Ranchi)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अंतिम समन जारी होने के बाद सोरेन ने जांच एजेंसी को एक पत्र (wrote a letter) लिखा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पत्र में सोरेन ने ईडी पर कई आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved