मुंबई। राम कपूर ने राखी सावंत (Ram Kapoor married Rakhi Sawant) की तारीफ की है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिना किसी गॉडफादर के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। राम कपूर ने ये भी बताया कि वह राखी को तब से जानते हैं जब उन्होंने साल 2009 में अपना स्वयंवर आयोजित किया था। राम कपूर ने इंटरव्यू के दौरान ये भी स्पष्ट किया कि वह राखी के पागलपन में उनका साथ नहीं देते हैं, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने खुदका नाम बनाया है उसका सम्मान करते हैं।
क्या बोले राम कपूर?
राम ने आगे कहा, “कोई एक अच्छी, सेक्सी डांसर जिसका इंडस्ट्री दुरुपयोग करना चाहती थी…बहुत सारे गंदे अनुभव हैं उनके…कोई गॉडफादर नहीं है…कुछ नहीं है…ये सब मैंने ‘राखी का स्वयंवर’ की वजह से देखा है, इसलिए आप हर चीज से सीखते हैं।”
इस वजह से चर्चा में हैं राम कपूर
बता दें, इन दिनों राम कपूर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने एक साल में 55 किलो वजन घटाया है। उनका वजन 140 किलो था, वहीं अब उनका वजन 85 किलो है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved