• img-fluid

    D Company को लेकर Ram Gopal Verma ने दिया अटपटा बयान

    January 26, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक फिल्में देने वाला डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) जल्द ही अपनी नई फिल्म डी कम्पनी (D Company) रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर मुंबई के गैंगस्टर्स की कहानी दिखाएंगे. राम गोपाल वर्मा ने इससे पहले भी अपनी कई फिल्मों में गैंगस्टर्स की कहानी दिखाई है. अब ऐसे में वे एक बार फिर दर्शकों को दिलचस्प कहानी दिखाने के लिए तैयार हैं. इस सबके बीच राम गोपाल वर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है।



    डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने ‘डी कम्पनी’ (D Company) की रिलीज से पहले कहा है कि वो अपनी सफलता का श्रेय डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को देते हैं। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं दाऊद इब्राहिम का अहसानमंद हूं। मैंने गैंगस्टर्स पर फिल्में बनाकर अपना करियर बनाया है. अगर मैं सच कहूं तो मुझे इंसानियत की डार्क साइड में ज्यादा इंट्रेस्ट है।

    इस इंटरव्यू में पूछा गया कि फिल्म में कितनी सच्चाई होगी? इसके जवाब में डायरेक्टर (Ram Gopal Verma) ने कहा कि मैंने ‘डी कम्पनी’ (D Company) की कहानी इनसाइडर्स से मिली जानकारी के आधार पर तैयार की है। साल 2002 में आई मेरी फिल्म दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और छोटा राजन की लड़ाई की कहानी को दिखा रही थी। इस बार भी मैं ऐसे सच्चे पहलुओं को उजागर करूंगी।

    राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की ‘डी कम्पनी’ (D Company) में एक नया कलाकार नजर आने वाला है। अक्षत कांत दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाएंगे. राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने अक्षत को 35 ऑडिशन के बाद चुना. एक जमाने में राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों में बड़े स्टार्स को ही जगह देते थे। अब राम गोपाल वर्मा नए कलाकारों को ज्यादा मौके दे रहे हैं। बड़े कलाकारों की फीस को लेकर भी राम गोपाल से सवाल किया गया. उन्होंने कहा, ‘बड़े कलाकार हमेशा से ही मोटी फीस लेते आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि उन्हें इतनी फीस दी जा रही है।

    Share:

    रक्षा मंत्री राजनाथ ने वीरता पुरस्कार वेबसाइट का उन्नत संस्करण लांच किया

    Tue Jan 26 , 2021
    नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरता पुरस्कार वेबसाइट के उन्नत संस्करण को आज लांच किया और इन पुरस्कार विजेताओं के बारे में एक राष्ट्रव्यापी क्विज की भी शुरूआत की। सिंह ने सोमवार को इस मौके पर कहा कि वीरता पुरस्कार विजेताओं ने देश की रक्षा करने के साथ साथ भविष्य की पीढियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved