img-fluid

राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म का ऐलान! डायरेक्ट करेंगे हॉरर कॉमेडी, भूतों से पंगा लेंगे मनोज बाजपेयी

  • April 10, 2025

    नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor)मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री(Manoj Bajpayee Industry) के बेहतरीन कलाकारों (The best artists)में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर(career) में कई शानदार फिल्में(Great movies) की हैं। अब मनोज बाजपेयी एक हॉरर कॉमेडी फिल्मन में नजर आएंगे। मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म किसी और के साथ नहीं बल्कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ होगी। मनोज बाजपेयी सत्या, शूल और कौन में राम गोपाल वर्मा के साथ काम कर चुके हैं। अब इस फिल्म के ऐलान से फैंस काफी उत्साहित हैं।


    मनोज बाजपेयी के साथ राम गोपाल ने किया फिल्म का ऐलान

    राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से अपनी फिल्म का ऐलान किया। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि मनोज बाजपेयी और वो एक बार फिर साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये ऐसा जॉनर है जो दोनों ही पहली बार एक्सप्लोर करने जा रहे हैं।

    क्या होगा फिल्म का टाइटल और टैगलाइन?

    डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में फिल्म का नाम भी बताया है। राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की फिल्म का टाइटल होगा पुलिस स्टेशन में भूत है। इसकी टैगलाइन होगी- आप मरे हुए को नहीं मार सकते। उन्होंने लिखा कि उन्होंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, पॉलिटिकल ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर्स सब फिल्मों पर काम किया है, लेकिन हॉरर कॉमेडी पर कभी नहीं।

    क्या होगी फिल्म की स्टोरीलाइन?

    राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए लिखा- हम जब डरे हुए होते हैं तो पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन पुलिस किसके पास जाएगी जब वो डरी हुई होगी। फिल्म में एक भुताह पुलिस स्टेशन दिखाया जाएगा जिसमें पुलिस वाले भूतों की गैंग से डरे हुए होंगे। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि पुलिस स्टेशन में भूत है मजेदार होगी जो आपको डराएगी भी।

    Share:

    सनी देओल की 'जाट' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदलवाए गए कई सीन्स

    Thu Apr 10 , 2025
    मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) की ‘जाट’ (Jaat) पर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने कैंची चला दी, पर U/A सर्टिफिकेट भी दिया। ‘जाट’ में सेंसर बोर्ड ने 22 बदलाए करवाए हैं। एक सीन को तो ‘मेरा जूता बोलेगा सॉरी’ से रिप्लेस कर दिया गया। वहीं ‘भारत’ शब्द को भी बदला गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved