• img-fluid

    राम गोपाल वर्मा बोले- अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पब्लिसिटी

  • December 15, 2024

    मुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने ‘पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)’ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu arjun) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) पर कमेंट किया है। दरअसल, शुक्रवार को हैदराबाद में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था और शनिवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराया है।



    क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
    राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा क्यों किया? ये बात सोच-सोचकर हर कोई हैरान है। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह तेलंगाना राज्य के पसंदीदा बेटे काे बड़ी पब्लिसिटी देना चाहते थे ताकि ‘पुष्पा 2: द रूल’ के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में बढ़त आ सके।”


    राम गोपाल वर्मा ने यह भी दावा किया कि राज्य ने ‘जानबूझकर कमजोर अभियोजन’ किया जिससे अर्जुन को कुछ ही घंटों में जमानत मिल जाए। राम गोपाल वर्मा ने कहा, “यह बताता है कि राज्य ने जानबूझकर इतना कमजोर अभियोजन किया ताकि उसे (अल्लू अर्जुन) कुछ ही घंटों में जमानत मिल जाए और जो पॉपुलैरिटी मिले उसे वह लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर सके। तेलंगाना राज्य के गौरव को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के सुपर कलेक्शन की तरह सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को धन्यवाद।”

    सीएम का बयान
    वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा था कि जिस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया, उसमें राज्य सरकार का कोई हाथ नहीं है। सीएम रेवंत रेड्डी ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि कानून बस अपना काम कर रहा था।

    Share:

    अतुल सुभाष सुसाइड केस : पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता गुरुग्राम से, मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार

    Sun Dec 15 , 2024
    बेंगलुरु. अतुल सुभाष (Atul Subhash) सुसाइड केस में अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) , उनकी मां निशा (Mother Nisha) और भाई अनुराग (Brother Anurag) को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) किया है. पत्नी निकिता को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया, जबकि मां और भाई प्रयागराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved