img-fluid

जाह्नवी कपूर संग काम नहीं करना चाहते राम गोपाल, बोले-श्रीदेवी पसंद थीं, बेटी नहीं

January 04, 2025

मुंबई। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। राम गोपाल वर्मा को एक्ट्रेस श्रीदेवी (Shridevi) कितनी पसंद थीं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। वो कई बार जाहिर कर चुके हैं कि श्रीदेवी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद थीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने श्रीदेवी के बारे में बात की। उन्होंने इसी के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में भी बात की। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उन्हें मां (श्रीदेवी) बहुत पसंद थीं, लेकिन बेटी नहीं।

श्रीदेवी से जाह्नवी की तुलना पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वो अभी तक जाह्नवी में श्रीदेवी को नहीं देख पाए हैं। जाह्नवी कपूर हाल ही में साउथ की फिल्म देवरा में नजर आईं थीं। उनके को-स्टार जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फोटोशूट के दौरान एक पल था जहां जाह्नवी बिल्कुल श्रीदेवी जैसी दिख रही थीं। राम गोपाल वर्मा ने जूनियर एनटीआर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “उन्हें श्रीदेवी हैंगओवर होगा, इसलिए ये कह दिया होगा।”



श्रीदेवी के बारे में क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में काफी रेंज दिखाई। जब मैं उन्हें एक्टिंग करते देखता था, तो मैं भूल जाता था कि मैं एक डायरेक्टर हो। मैं उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था। वो उनकी रेंज है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RGV (@rgvzoomin)


जाह्नवी कपूर संग काम करने पर क्या बोले डायरेक्टर?
राम गोपाल से जब पूछा गया कि क्या वो जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे? राम गोपाल ने साफ कर दिया कि उनका जाह्नवी कपूर संग काम करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं पसंद है। ये बात मैं निगेटिव तरीके में नहीं कह रहा हूं। सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे एक्टर्स और बड़े सितारे रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास जुड़ाव नहीं बन पाया। तो हां, जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।”

Share:

राजस्थान की एक सांवली सूरत वाली महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर तारीफ

Sat Jan 4 , 2025
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की एक महिला (Woman) का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। पारंपरिक राजस्थानी पहनावे में सांवली सूरत वाली एक महिला का वीडियो देखते ही देखते वायरल (Video viral) हो गया। ज्योति नाम की यह महिला किसी व्लॉगर से बात कर रही है। उसका सिर पल्लू से ढका है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved