img-fluid

प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे रामभक्तों पर तलवार से हमला, महाराष्ट्र में नहीं थम रहा बवाल

January 22, 2024

मुंबई: प्राण प्रतिष्ठा का जश्न (death anniversary celebration) मना रहे रामभक्तों पर महाराष्ट्र में हिंसा (violence in maharashtra) की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीते 24 घंटों के भीतर महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीन बार हिंसा हो चुकी है. मीरा रोड के नया नगर में 20 जनवरी की रात को दो समुदाय के बीच हिंसा हुई थी, जो आज यानी 22 जनवरी को फिर से भड़क उठी है. इसके अलावा पनवेल में हिंसा हुई है जहां कुछ युवकों ने हिंदू युवाओं पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक पनवेल में कुछ युवक अपनी बाइक पर राम का झंडा लगाकर मुस्लिम बस्ती (Muslim colony) से गुजर रहे थे. लेकिन झंडे लगी गाड़ियों को देखकर कुछ इलाके के कुछ लड़कों ने बाइकर्स को रोकने की कोशिश की और नारे भी लगाए. बताया जा रहा है कि इलाके में नाकाबंदी पहले ही की गई थी.

वहीं, नया नगर में बाइक पर जा रहे कुछ हिंदू युवाओं को मुस्लिम लडकों ने जबरन रोक कर उनके साथ मारपीट की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक लड़के के सिर और गर्दन से खून निकलते हुए दिख रहा है. वहीं, एक दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को मास्क बांध कर आए मुस्लिम लडको ने रोका और उसे मारने की कोशिश की.


पनवेल में हुई घटना में, बाइकर्स को रोका गया तो दूसरी तरफ से भी नारेबाजी होने लगी. इसी के बाद मुस्लिम युवकों ने सरिया और तलवार निकाल पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एक युवक के सिर पर तलवार लग गई वहीं दूसरे शख्स के पीठ पर तलवार लगी है. इन दोनों के अलावा भी कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ है.

वहीं, माहौल को शांत करने के लिए पुलिस कमिश्नर सहित सभी बड़े पुलिस अधिकारी इस वक्त पनवेल में मौजूद है. बता दें कि 20 जनवरी की रात को भी महाराष्ट्र में दोनों समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया था. मुंबई के भयंदर में निकल रही सनातन यात्रा के दौरान बवाल हो गया था. कुछ अराजक तत्वों ने राम यात्रा में घुसकर हंगामा किया था साथ ही धर्म ध्वज फाड़ते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

इस घटना पर हिंदू समुदाय के लोगों का कहना था कि वह शांति से अपनी ध्वज यात्रा निकाल रहे थे तभी इलाके से गुजरते समय अचानक समुदाय विशेष के लोग यात्रा के बीच आ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. आरोप है कि यात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह से मारने-पीटने लगे.

Share:

अयोध्या में भगवान राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाया गया समूचे महाराष्ट्र में

Mon Jan 22 , 2024
मुंबई । समूचे महाराष्ट्र में (Across Maharashtra) अयोध्या में भगवान राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का (‘Pran Pratishtha’ of Lord Ram Temple in Ayodhya) जश्न मनाया गया (Celebrated) । महाराष्ट्र में लाखों लोगों ने सोमवार दोपहर 12.29 पर जुलूस, विशेष पूजा, मंत्रोच्चार, भजन, मंदिर की घंटियां बजाकर, ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर, ‘गुलाल’ उड़ाकर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved