img-fluid

अयोध्‍या में दिल खोलकर दान कर रहे रामभक्त, जानिए 9 दिन में कितना पैसा आया

January 30, 2024

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Life prestige of Shri Ram Lala) के बाद आम लोगों के लिए राम मंदिर (Ram Mandir) के कपाट 23 जनवरी 2024 से खोल दिए गए थे. इसके बाद से ही राम मंदिर में राम लला के दर्शन (Darshan of Ram Lala) के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादात में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसके साथ ही राम के नाम पर लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं कि राम मंदिर के उद्घाटन (inauguration of ram temple) से अब तक दान के रूप में कितनी रकम आई है.

दान के डेटा पर नजर डालने से पहले बता दें कि Ram Mandir के कपाट खुलने के बाद महज छह दिनों में ही यहां करीब 19 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और ये तादाद लगातार बढ़ रही है. तीर्थयात्रि यहां पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं. 22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोले गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना देखा गया. यहां हर रोज लगभग 2 लाख भक्त भगवान श्री राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं.


Ram Mandir उद्घाटन के साथ ही अयोध्या ही नहीं, बल्कि देशभर में राम नाम का उत्साह देखते ही बन रहा है और श्रद्धालु लगातार उनके दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं रामलला को अभी भी लगातार श्रद्धालु कुछ न कुछ भेंट चढ़ा रहे हैं. ये भेंट सोने-चांदी के जेवर से लेकर रुपये तक में दी जा रही है. गौरतलह है कि इन आंकड़ों के अलाना राम मंदिर में आने वाला वह दान अलग है, जो दान पात्र में डाला जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना लगभग दान पात्र में 3 लाख का दान दर्शनार्थियों द्वारा डाला जाता है. मंदिर में 6 दान काउंटर हैं और 4 दान पात्र लगाए गए हैं.

22 जनवरी को 2 लाख का चेक, 6 लाख नकद
23 तारीख को 2.62 करोड़ के चेक, 27 लाख नकद
24 जनवरी को 15 लाख के चेक, नकद भी
25 जनवरी को 40 हजार के चेक, 8 लाख नकद
26 जनवरी को 1,04,60000 हजार के चेक, 5.50 लाख नकद
27 जनवरी को 13 लाख के चेक, 8 लाख नकद
28 जनवरी को 12 लाख के चेक और नकद
29 जनवरी को 7 लाख के चेक, 5 लाख नगद

Share:

धूमिल होते विपक्षी एकता के प्रयास

Wed Jan 31 , 2024
– सुरेश हिंदुस्तानी आजकल वर्तमान केंद्र सरकार को सत्ताच्युत करने के सपने देखने की राजनीति गरम है। केंद्र में विपक्ष की राजनीति करने वाली कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय दल एक साथ चलने का राग अलाप रहे हैं, लेकिन वर्तमान राजनीतिक शैली को देखते हुए सहज ही यह सवाल देश के वातावरण में अठखेलियां कर रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved