img-fluid

राम चरण की एक भूल का पत्नी उपासना ने लिया बदला, दोबारा ऐसी गुस्ताखी नहीं करेंगे

February 13, 2023

डेस्क। वो कहते हैं न… कि चाहे आम इंसान हो या देश का कोई सुपरस्टार सभी पत्नियों के आगे भीगी बिल्ली की तरह बर्ताव करते हैं। यह कहावत दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की एक वायरल होती वीडियो पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण जहां फिल्मों में सिंह की तरह दहाड़ते और दुश्मनों को धूल चटाते नजर आते हैं। वहीं वह रियल लाइफ में ऐसी गलती कर बैठे, जिसका पछतावा उन्हें जरूर हुआ होगा। दरअसल, राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना से पंगा लिया और वही पंगा उन्हें बाद में भारी पड़ गया।

जल्द ही अपने जीवन का एक नया सफर शुरू करने जा रहे राम चरण और उपासना की निजी जिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उपासना राम चरण से बदला लेती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में राम चरण घर का सारा काम करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, एक फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया गया है, जिसमें राम चरण द्वारा उपासना को परेशान करना भारी पड़ जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राम चरण उपासना को अपने पास से दूसरी सीट पर जाने के लिए कह देते हैं, तब तो वह वहां से चुपचाप चली जाती हैं। लेकिन अगले दिन कुछ ऐसा होता है, जो देखते ही आपको हंसी आना तय है।


वायरल वीडियो में राम चरण उपासना को दूसरे सोफे पर बैठने के लिए कह देते हैं और उसके अगले ही दिन उपासना अपने पति द्वारा की गई इस गुस्ताखी का बदला लेती हैं। अलगे दिन उपासना मस्त घर के सोफे पर बैठकर राम चरण पर हुकुम चला रही हैं। राम चरण घर की सफाई से लेकर खाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए फैन पेज ने लिखा, ‘उपासना का बदला…’ फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो पर आते लोगों के मजेदार कमेंट पढ़कर सबको खूब हंसी आ रही है।

राम चरण और उपासना के इस मजेदार वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाइफ से कभी पंगा नहीं लेना चाहिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह बदला नहीं प्यार और आपसी समझ है।’ तीसरे ने लिखता है, ‘घर का काम करना बदला नहीं होता।’ गौरतलब है , राम चरण और उपासना जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों के घर जल्दी ही नन्हे मेहमान का आगमन होने वाला है।

Share:

625 मीटर लम्बा रहेगा फूटी कोठी का 6 लेन ओवरब्रिज

Mon Feb 13 , 2023
प्राधिकरण जल्द ही लवकुश चौराहे के डबल डेकर ब्रिज का भी करवाएगा भूमिपूजन – आधा दर्जन फ्लायओवरों का निर्माण चुनाव से पहले होगा शुरू इंदौर (Indore)। प्राधिकरण (authority) द्वारा ऐसे तो 11 फ्लायओवर निर्मित (Built on a flyover) करवाए जाएंगे, मगर इनमें से लगभग आधा दर्जन फ्लायओवरों (half a dozen flyovers) का निर्माण विधानसभा चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved