img-fluid

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ मुश्किल में पड़ी, इस राज्य में फिल्म की रिलीज पर मंडराए संकट के बादल

January 06, 2025

मुंबई। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज को लेकर अब संकट के बादल घिर गए हैं। तमिल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइका प्रोडक्शंस ने तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल से संपर्क करते हुए मांग की है कि जब तक शंकर अपनी फिल्म इंडियन 3 को पूरा नहीं करते और रिलीज नहीं करते, तब तक गेम चेंजर की रिलीज को रोक दिया जाए। बता दें कि फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान सेट पर एक हादसा हो गया था, जिसमें क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद शूटिंग रोक दी गई थी। इसके बाद शंकर ने गेम चेंजर पर काम करना शुरू कर दिया था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक जब शंकर राम चरण की फिल्म में व्यस्त थे, तब लाइका प्रोडक्शंस ने उन पर यह कहते हुए केस कर दिया कि वह इंडियन 2 को बिना पूरा किए गेम चेंजर पर काम नहीं कर सकते। कहा जा रहा है कि इसके बाद से ही शंकर और लाइका प्रोडक्शंस के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इस कानूनी विवाद के कारण शंकर को एक साथ इंडियन 2 और गेम चेंजर पर काम करना पड़ा, लेकिन अब वह फिर से लाइका प्रोडक्शंस से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अगर इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाती है तो यह गेम चेंजर के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Share:

इंदौर में डॉक्टर के हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार

Mon Jan 6 , 2025
शूटर ने दिया घटना को अंजाम, उज्जैन के एक व्यक्ति की पुलिस को तलाश-पत्नी ने प्रेमी की मदद से कराया मर्डर उज्जैन/इंदौर। इंदौर में होम्योपैथ डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इंदौर पुलिस को मामले में लिप्त उज्जैन के एक व्यक्ति की तलाश हैं। घटना को डॉक्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved