img-fluid

राम चरण की फिल्‍म ‘Game Changer’ दर्शकों पर चला सकती है जादू

December 29, 2024

मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में म्यूजिक कंपोजर थमन ने फिल्म का फाइनल कट देखा।

ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लंबे समय से यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा में है। फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल निर्देशक शंकर ने किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करेगी। इस बीच फिल्म को एक खास शख्स ने रिलीज से पहले ही देख लिया है।

थमन ने देखी गेम चेंजर
यह कोई और नहीं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर थमन हैं। थमन ने हाल ही में फिल्म का फाइनल कट देखकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। थमन ने फिल्म की जमकर तारीफ की। खासकर उन्होंने फिल्म के एक गाने ‘जारागंडी’ को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया।



दर्शकों पर जादू चला सकती है गेम चेंजर
थमन ने पोस्ट के जरिए इशारा किया कि यह गाना फिल्म में एक विशेष आकर्षण का काम करेगा और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। थमन की प्रतिक्रिया से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस फिल्म का संगीत और विजुअल्स दोनों से ही दर्शकों पर अपना जादू चला सकते हैं।

फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार
जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। फिल्म का निर्माण दिल राजू ने किया है। इसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

ये सितारे भी आएंगे नजर
दोनों के अलावा फिल्म में एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, समुथिरकानी और जयराम जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज में कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

Share:

सैम कॉन्सटस के विकेट पर जसप्रीत बुमराह ने इस तरह से किया सेलिब्रेशन, दिखाया आईना- VIDEO

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने मेलबर्न टेस्ट (melbourne test)में 19 साल के सैम कॉन्सटस को डेब्यू(Sam Constus gets debut) का मौका दिया। अपने पहले ही मैच में इस 19 साल के खिलाड़ी(this 19 year old player) ने एक के बाद एक सूर्खियां बटोरी। सबसे पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर अटैक कर बेबाकी से बल्लेबाजी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved