मुंबई: डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) से वह कर दिखाया है जो शायद कोई करने की सोच भी नहीं सकता. यह दो पावरहाउस टैलेंटेड एक्टर्स को साथ लेकर आए हैं. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) उर्फ तारक और राम चरण (Ram Charan), एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ दर्शकों के लिए एक मैगनम विजन लेकर आए हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह भीम (जूनियर एनटीआर) और राजू (राम चरण) की दोस्ती, दुश्मनी में बदलती है और फिर से दोनों दोस्त बन जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों ही रियल लाइफ में बेहद ही अलग बैकग्राउंड से आते हैं. फिल्म से पहले, दोनों के परिवारों के बीच तीन दशक पुरानी दुश्मनी है.
अनुपमा चोपड़ा संग बातचीत में जूनियर एनटीआर उर्फ तारक ने इसके बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “दो एक्टर्स जो दोनों ही अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, मैं नहीं जानता कि यह मुझे कहना चाहिए या नहीं, लेकिन हम दोनों के परिवारों में करीब 30-35 साल पुरानी दुश्मनी है. और आज हम दोनों ने ही फिल्म की है.” तारक ने कहा कि हम दुश्मन हैं, लेकिन दोस्त भी हैं. इसलिए हमारी दुश्मनी काफी पॉजिटिव है.
जूनियर एनटीआर का कहना है कि फिल्म ‘आरआरआर’ एक मल्टी-स्टारर फिल्म है और यह सिनेमा में मल्टी-स्टारर फिल्म्स को बढ़ावा देगी. हमें देश के कोने-कोने से आर्टिस्ट्स को लेकर आना होगा, जिससे एक बड़ी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बना सकें. और मुझे ऐसा लगता है कि भाषा कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
बात करें फिल्म ‘आरआरआर’ की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी-खासी ओपनिंग की है. लोगों को एसएस राजामौली का विजन काफी अच्छा लगा है. लीड एक्टर्स इस फिल्म में बेहद ही शानदार हैं. केवल भारत में ही नहीं, बल्कि इस फिल्म ने ओवरसीज में भी काफी अच्छा बिजनेस किया है. पहले ही दिन इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है. यूएसए में फिल्म ने 26 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस किया है. भारत में फिल्म ने 156 करोड़ का बिजनेस किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved