img-fluid

Ram Charan बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे? इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

February 10, 2024

डेस्क। साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पैन इंडिया फिल्म ‘आरआरआर’ के जरिए अभिनेता ने विश्व स्तर पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) में काम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राम चरण, संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म (film) में काम करने जा रहे हैं।

आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद राम चरण अब बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही एक और बॉलीवुड फिल्म में काम कर सकते हैं, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि राम चरण निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और स्क्रिप्ट भी सुन चुके हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की पैन-इंडिया फिल्म अमीश की किताब ‘द लीजेंड ऑफ सुहेलदेव’ पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि राम चरण फिल्म में सुहेलदेव बरहज नाम के एक राजपूत योद्धा की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि निर्माता आने वाले दिनों में फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा करने की योजना बना रहे हैं।

राम चरण इन दिनों अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। इस फिल्म के साथ एस शंकर तेलुगु फिल्म निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, समुथिरकानी, सुनील, श्रीकांत और नासर भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा राम चरण निर्देशक बुच्ची बाबू सना की फिल्म में भी नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं है और इसे फिलहाल ‘आरसी16’ कहा जा रहा है।

Share:

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में फिर होने वाला है खेला, तेजस्वी यादव हुए एक्टिव

Sat Feb 10 , 2024
पटना (Patna)। बिहार की सियासत (politics of bihar) में कभी भी और कुछ भी संभव है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भले ही राजद संग रिश्ता तोड़ भाजपा संग सरकार बना ली हो, मगर अब भी बिहार में सियासी हलचल थमी नहीं है. बिहार में जिस तरह से सियासी उठापटक देखने को मिल रही हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved