• img-fluid

    राम सबके हैं, यह सामाजिक कार्यक्रम है, सबको आना ही चाहिए: RSS नेता नरेंद्र कुमार

  • January 03, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अयोध्या में राम जन्मभूमि(Ram Janmabhoomi) पर बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा(Dignity of life) कार्यक्रम के सफल आयोजन (events)और देश भर के लोगों को अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya)के दर्शन के लिए आमंत्रित करने में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और उसके आनुषंगिक संगठन पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार का कहना है कि राम सबके हैं, यह सामाजिक कार्यक्रम है, सबको आना ही चाहिए। अयोध्या का आध्यात्मिक और धार्मिक विकास होने के साथ उसका आधुनिक विकास भी हो रहा है।


    नरेंद्र कुमार ने विपक्ष के कुछ नेताओं के बयानों को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा कि राम सबके हैं, कौन किस भावना से देखता है वह उसकी अपनी दृष्टि है। अयोध्या आने के लिए सभी का आह्वान है। अयोध्या में आस्था और भक्ति के साथ विकास का भी आयाम है। अयोध्या धार्मिक विकास के साथ आधुनिक विकास की भी गवाह बन रही है। यह प्रत्यक्ष दिख रहा है। नया हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, होटल आदि से रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं।

    सभी समाजों का होगा प्रतिनिधित्व

    अयोध्या में हो रही भव्य तैयारियों और भावी कार्यक्रमों का चर्चा करते हुए नरेंद्र कुमार ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ पूरे देश से समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग आठ हजार विशिष्ट व्यक्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बुलाया जा रहा है। इसमें संत समाज, वनवासी समाज, घूमंतू समाज, निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर, इंजीनियर, अयोध्या में गोलकांड में शहीद हुए और गोधरा कांड में शहीद हुए लोगों के परिजनों का भी प्रतिनिधित्व होगा। राष्ट्रीय दलों के अध्यक्ष, खेल, मीडिया, उद्योग जगत के प्रमुख लोग, मंदिर के लिए अभूतपर्व दान देने वाले के साथ समाज के सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व रहेगा। नेपाल से भी कुछ प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे।

    आगंतुकों के लिए बन रही है टेंट सिटी

    प्राण प्रतिष्ठा के दिन लगभग आठ हजार आंमंत्रितों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। स्थानीय होटल और अन्य आवास व्यवस्थाओं के साथ संतों के लिए टेंट सिटी बनाने के साथ अन्य लोगों के लिए कई स्थानों पर टेंट सिटी बनाई जा रही है। इनमें कारसेवकपुरम, सरयू किनारे पर भी टेंट सिटी बनायी जा रही है। कुमार ने कहा कि 24-25 जनवरी से देश भर श्रद्धालु अयोध्या आना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए विशेष ट्रेन और राज्यों के दिन भी तय किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा भीड़ न हो।

    मंदिर और घर में करें दीपोत्सव

    22 जनवरी को देश भर में भी इस आयोजन के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी लोग अपने घर के पास में मंदिर में एकत्र हों। राम मंदिर के समय होने वाली आरती के समय ही अपने मंदिर में भी आरती करें। साथ ही एलसीडी के जरिए अयोध्या से होने वाले सीधे प्रसारण से जुड़ें। शाम को मंदिरों में घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाएं। कुमार ने कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है, इसलिए सभी सामाजिक कार्यकर्ता ही इसे आगे ले जा रहे हैं और अयोध्या से आए अक्षत के साथ घर घर निमंत्रण दे रहे हैं।

    Share:

    मनी लॉन्ड्रिंग केसः AAP विधायक अमानतुल्लाह के 5 ठिकानों पर ईडी की रेड

    Wed Jan 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan) से जुड़े राष्ट्रीय राजधानी स्थित पांच ठिकानों पर मंगलवार को छापे (Raids at five locations) मारे। यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के लिए कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved