img-fluid

पाकिस्तान में बिजली कटौती व दर वृद्धि के विरुद्ध रैली आज, जमात-ए-इस्लामी ने कहा- हक दो कराची को

July 22, 2022


कराची। पाकिस्तान में चीन के साथ कई विद्युत परियोजनाओं पर काम होने के बावजूद बिजली का संकट चरम पर है। हालात यह है कि कई जगह 16 घंटे की बिजली कटौती जारी है जबकि बिजली दरें काफी बढ़ी हुई हैं। इसके हल विरोध में जमात-ए-इस्लामी (JI) शुक्रवार को रैली करने जा रही है।

जेआई प्रमुख हाफिज नईम-उर-रहमान ने बिजली संकट के समाधान के लिए ‘हक दो कराची को’ रैली आयोजित करने की घोषणा की है। रैली शाम 4 बजे कराची के शाहरा-ए-कायदा में आयोजित की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी आयु के लोग शामिल होंगे। जेआई प्रमुख ने कहा कि वे के-इलेक्ट्रिक द्वारा बिजली बिलों में 6,000 मासिक बिक्री कर की कड़ी निंदा करते हैं।


बारिश ने ली अब तक 62 की जान
इस बीच, भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। लगातार बारिश के कारण कराची के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कई घंटों के लिए निलंबित कर दी गई है। बारिश का पानी मुख्य सड़कों और गलियों में जमा होने से यातायात भी बाधित हो गया है। लियाकताबाद और बिहार कॉलोनी के इलाकों में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है। भारी बारिश ने अब तक क्षेत्र में 24 बच्चों समेत 62 की जान ले ली है।

Share:

ब्रिटेन में गर्मी का ऐसा कहर, Google और Oracle को बंद करने पड़े क्लाउड सर्वर

Fri Jul 22 , 2022
लंदन: यूरोप में गर्मी की वजह से अब टेक्नोलॉजी में रुकावटें आनी शुरू हो गई हैं. एक तरफ बढ़ते तापमान की वजह से फ्रांस, ग्रीस के जंगलों में भयानक आग लगी हुई है तो वहीं अब ब्रिटेन में गर्मी की वजह से दिग्गज टेक कंपनियों को कुछ इलाकों में अपने क्लाउड सर्वर से संबंधित मशीनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved