img-fluid

रालामंडल अभयारण्य ने बनाया, रिकार्ड 1 लाख की कमाई

July 10, 2023

  • कल सन्डे को 2 हजार 765 पर्यटक पहुंचे

इंदौर (Indore)। रालामंडल अभयारण्य में कल संडे को छुट्टी के दिन इतने पर्यटक पहुंचे कि पर्यटको की संख्या और कमाई के मामले में अभी तक के सारे पिछले रिकार्ड तोड़ दिए। यानी एक दिन सबसे ज्यादा राजस्व हासिल करने का रिकार्ड रालामंडल ने अपने नाम कर लिया। रालामंडल के अधिकारियों के अनुसार साल 2022 में जनवरी से दिसम्बर तक 1 लाख 12 हजार 258 पर्यटक आये, जिससे 12 महीनों में 47 लाख 89 हजार 424 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, मगर इस साल या इसके पहले के सालों में अब तक एक ही दिन में इतने पर्यटक कभी नहीं आये।


इस साल 2023 में भी जून माह तक किसी भी सन्डे को न इतने पर्यटक आये, न इतना राजस्व आया था, मगर जुलाई माह में दूसरे सन्डे को पर्यटकों ने रिकार्ड बना दिया। एक ही दिन में 1 लाख 5600 रुपये का राजस्व प्राप्त करने के मामले में राला- मंडल अभयारण्य ने रिकार्ड कायम किया है। कल यहा ंपर 2765 पर्यटक पहुंचे। इस वजह से रिकॉर्ड बन पाया। योगेश यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी, रालामंडल अभयारण्य, इंदौर

Share:

375 निजी अस्पतालों के कर्मचारी संभालेंगे मरीजों को

Mon Jul 10 , 2023
नर्सिंग ऑफिसर बैठे हड़ताल पर 10 हजार इन्दौर के तो पूरे मप्र के 70 हजार आफिसर कर रहे सरकार का विरोध इंदौर (Indore)। नर्सिंग ऑफिसर की मांगें पूरी नहीं होने से इंदौर सहित प्रदेश के 70 हजार कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए। सुबह 8 बजे से एमवाय अस्पताल के मुख्य गेट पर 200 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved