img-fluid

रकुलप्रित बोली-मैंने कभी नहीं ली ड्रग्स, ड्रग व्हाट्सअप ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका

September 25, 2020

  • रकुलप्रीत ने रिया पर फोड़ा ठीकरा
  • रकुल ने कबूली रिया संग ड्रग्स चैट की बात

मुंबई। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की। इस दौरान रकुलप्रीत ने रिया चक्रवर्ती पर सारा ठीकरा फोड़ा है। सूत्र के मुताबिक, एनसीबी के सामने रकुल ने ड्रग्स लेने से साफ इंकार किया है, लेकिन एनसीबी को इस बात पर भरोसा नहीं है। रकुल ने ड्रग्स पेडलर्स से कनेक्शन होने की बात को भी नकारा है। आज जहां अभिनेत्री रकुलप्रीम सिंह से पूछताछ हुई, वहीं इस मामले में अब एनसीबी को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक जिस व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं।

रकुल ने रिया संग 2018 में हुई ड्रग्स चैट की बात कबूली है। रकुल ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान (वीड) मंगवा रही थी। रिया का सामान (ड्रग्स) उनके घर पर था। हालांकि अब रकुल की बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच अब एनसीबी की टीम करेगी। रकुल प्रीत की जांच जारी रहेगी।

मालूम हो, रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह का नाम दिया था। बताया था कि रकुल ड्रग्स लेती हैं। रकुल और रिया दोनों अच्छी दोस्त हैं, लेकिन अब जब दोनों मुश्किल में फंसी है तो ब्लेम गेम का सिलसिला चलता साफ नजर आ रहा है। रिया ड्रग्स केस में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। कोर्ट से उन्हें जमानत भी नहीं मिल रही है। रकुलप्रीत सिंह गुरुवार को हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ मुंबई आई थीं। रकुल कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रकुल के बाद एनसीबी शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी।

व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं। इस ग्रुप में शाह और करिश्मा प्रकाश शामिल थीं। इस ग्रुप के जरिए ही दीपिका और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने जहां अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा है तो वहीं टीवी एक्टर सनम जौहर और एबिगेल पांडे के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Share:

13 सीटों पर कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

Fri Sep 25 , 2020
पहले 15 सीटों पर उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने 9 सीटों पर सिंगल नाम तय करने की जानकारी दी हैं। विवाद वाली सीटों पर दो से तीन नाम रखे गए हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved