• img-fluid

    Rakul Preet Wedding: शादी के दिन रकुल को यह स्पेशल गिफ्ट देंगे जैकी, इवेंट में यूं लगाएंगे चार चांद

  • February 20, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। सेलेब्रिटी कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह (Jackky Bhagnani and Rakul Preet Singh)21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी (wedding in goa)करने जा रहे हैं। यह एक बीच वेडिंग होगी (there will be a wedding)और खबर है कि समंदर किनारे की खूबसूरत लोकेशन पर जैकी अपनी होने वाली पत्नी को एक खूबसूरत तोहफा देंगे। जैकी भगनानी एक गाना पेश करेंगे जो उन्होंने खास तौर पर रकुल प्रीत के लिए लिखा है। यह गाना उनकी लव स्टोरी को बताएगा और इनमें दोनों की जिंदगी से जुड़ी बातों को शामिल किया गया है। सॉन्ग का टाइटल ‘बिन तेरे’ रखा गया है।

    रकुल के लिए खास परफॉर्मेंस देंगे जैकी

    जैकी भगनानी की परफॉर्मेंस इस डेस्टिनेशन वेडिंग में तो चार चांद लगाएगी ही, लेकिन साथ ही साथ यह रकुल प्रीत सिंह के लिए इस शादी को हमेशा के लिए यादगार बना देगी। गाने को मयूर पुरी ने लिखा है और कंपोज किया है तनिष्क बागची ने, गाने को आवाज भी तनिष्क और जाहरान एस खान ने दी है। जैकी और रकुल प्रीत की शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त शरीक होंगे और इस इवेंट को काफी प्राइवेट रखने के कोशिश की जा रही है।


    जैकी देना चाहते थे कोई यादगार तोहफा

    बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जैकी ने अपने दिल की बातों को इस गाने में शामिल किया है और यह परफॉर्मेंस रकुल प्रीत सिंह की शादी का एक अहम हिस्सा होगी। जैकी चाहते थे कि रकुल को इस मौके पर कुछ बहुत अर्थपूर्ण और कभी ना भुलाई जा सकते वाली चीज गिफ्ट करें। यह गाना रकुल और जैकी के मिलने को म्यूजिकल अंदाज में बताता है और उनकी साथ में खूबसूरत शुरुआत के बारे में होगा।

    शादी के तुरंत बाद करेंगे काम पर वापसी

    जैकी भगनानी चाहते थे कि उनकी होने वाली पत्नी इस गाने को सबसे पहले सुने और महसूस करे इसलिए उन्होंने इस बात को उनसे छिपाकर रखा। शादी के फंक्शन्स गोवा में शुरू हो चुके हैं। शादी से पहले सेलेब्रिटी कपल को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट किया गया। शादी के बाद दोनों सेलेब्रिटी अपने-अपने काम पर लौट जाएंगे और अभी हनीमून को प्राथमिकता देने की बजाए अपने प्रोजेक्ट पूरे करने पर फोकस रहेगा।

    Share:

    पापुआ न्यू गिनी में 64 लोगों का नरसंहार, दो जनजातीयों के बीच खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर बरसाईं गोलियां

    Tue Feb 20 , 2024
    पोर्ट मोरेस्बी (Port Moresby)। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के उत्तरी हाइलैंड्स (Northern Highlands) में कम से कम 64 लोगों (64 people) का नरसंहार हुआ है। यहां एंगा प्रांत के वापेनमांडा जिले (Wapenamanda District of Enga Province) में भड़की हिंसा के दौरान एम्बुलिन और सिकिन जनजातियों (Ambulin and Sikin tribes) के बीच एके-47 और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved