नई दिल्ली। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला ड्रग्स से जुड़ा हुआ है। अब एक्ट्रेस के घर में मुसीबत आ गई है। ऐसा लगता है ड्रग्स केस रकुल प्रीत का पीछा ही नहीं छोड़ रहा। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स का मामला काफी ज्यादा उछला था। ऐसे में एक्ट्रेस को ED का समन भी मिला था और फिर वो अपनी सफाई देने के लिए ED के सामने पेश हुई थीं। एक्ट्रेस की ED के ऑफिस से निकलते हुए तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं और लोगों ने जमकर रकुल प्रीत सिंह को ट्रोल किया था।
वहीं, अब उनके बाद उनके भाई अमन प्रीत सिंह पर ड्रग्स केस में मुसीबत आ गई है। अब खबर है कि एक्ट्रेस के भाई को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला कोकीन रैकेट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो यानी TGANB ने जानकारी मिलने पर साइबराबाद पुलिस और नरसिंगी पुलिस संग मिलकर एक फ्लैट में छापा मारा और एक्ट्रेस के भाई फंस गए।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस के भाई समेत इस केस में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस केस में 13 लोगों की लिस्ट आई है जिन्होंने ड्रग्स लिए थे। 13 लोगों की ड्रग्स रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब पुलिस जल्द ही रकुल प्रीत के भाई अमन प्रीत को अदालत में पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने करीब 2.6 किलो कोकेन पकड़ा है। इस कोकेन को बेचने के इरादे से हैदराबाद में लाया गया था। अब जो लोग इस मामले में फंसे हैं उनके खिलाफ जांच की जा रही है।
बता दें, रकुल की तरह ही उनके भाई भी एक्टर हैं। फिलहाल वो बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। वहीं, अब इस केस के बाद उनका करियर दांव पर लग सकता है। दूसरी तरफ अभी तक एक्ट्रेस या फिर उनके परिवार की तरफ से इस मामले पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। सभी को इंतजार है कि रकुल प्रीत सिंह कब इस मामले पर भाई की तरफ से सफाई पेश करेंगी। अब देखना होगा इस मामले में आगे क्या होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved