नई दिल्ली (New Dehli)। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंधने (to bind)के लिए तैयार हैं। शादी की तैयारियां (wedding preparations)दोनों ही परिवार में बहुत जोर-शोर (loud noises)से चल रही है। रकुल और जैकी की शादी को लेकर रोज नए अपडेट्स आते रहते हैं और अब जो नई बात सामने आ रही है वो ये कि दोनों शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। इसके पीछे की वजह उनके वर्क कमिटमेंट्स हैं।
क्यों नहीं जाएंगे हनीमून
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल शादी से 3 दिन पहले तक काम करेंगी और शादी के 1 हफ्ते बाद वह एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। वहीं जैकी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां में बिजी हो जाएंगे क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी बड़ी फिल्म है। खैर काम से ब्रेक लेकर दोनों बाद में जरूर हनीमून प्लान करेंगे।
इको फ्रेंडली शादी
बता दें कि रकुल और जैकी की इको फ्रेंडली शादी होने वाली है। दोनों ने रिश्तेदारों और दोस्तों को फिजिकल इन्विटेशन कार्ड नहीं दिए बल्कि ई कार्ड दिए हैं। शादी में कोई पटाखे नहीं जलाएंगे और दोनों मिलकर पेड़ लगाएंगे।
5 डिजाइनर्स बनाएंगे आउटफिट्स
रकुल और जैकी को हाल ही में डिजाइनर तरुण तहिलानी स्टूडियो में स्पॉट किया गया जिससे लग रहा है कि यहां से दोनों के आउटफिट्ल आ रहे हैं। दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी की शादी के लिए 5 डिजाइनर्स के कपड़े आएंगे जिसमें मेहंदी, संगीत, हल्दी और शादी के आउटफिट्स होंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ इंटरनेशनल डिजाइनल भी उनके आउटफिट्स पर काम करेंगे।
बता दें कि जैकी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए रकुल ने कहा था, हमारे रिलेशन को लेकर कुछ भी छिपाने का नहीं है। अगर आप किसी को प्यार करते हो तो अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट दो, उसके बारे में बात करो। हम सबको पता है कौन कपल हैं तो इसे छिपाना, हम दोनों ऐसा नहीं मानते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved