img-fluid

अपनी शादी में बेहद खास लगने के लिए रकुल-जैकी कर रहे पूरी तैयारी

February 16, 2024
मुंबई (Mumbai) । एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh and actor Jackky Bhagnani) इस वक्त चर्चा में हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। इनका विवाह समारोह गोवा में आयोजित किया गया है। यह शादी समारोह रिश्तेदारों, करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होगा। दोनों के घर में शादी से पहले के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच रकुल और जैकी शादी में किस तरह के कपड़े पहनेंगे इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।


रकुल और जैकी इको-फ्रेंडली तरीके से शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प अपनाया है। शादी समारोह के बाद ये जोड़ा पौधे भी लगाएगा। रकुल और जैकी के परिवार ने किसी भी मेहमान को निमंत्रण नहीं भेजा। दोनों ने रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों और परिवार तक सभी को ई-इनवाइट भेजा है।रकुल और जैकी अपनी शादी में बेहद खास लुक देने वाले हैं। दोनों शादी के हर कार्यक्रम में एक, दो नहीं, बल्कि पांच डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। दोनों मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन जैसे अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। इसमें सेलिब्रिटी डिजाइनर तरुण ताहिलियानी, शांतनु, निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जैसे मशहूर डिजाइनर शामिल हैं। रकुल अपनी मेहंदी इवेंट ड्रेस पर फुलकारी कढ़ाई करवाएंगी।

शादी के बाद हनीमून के लिए कहां जाएंगी रकुल-जैकी-

फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि गोवा में शादी करने के बाद रकुल और जैकी अपने हनीमून के लिए कहां जाएंगे। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी ने शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। वजह- हेक्टिक शेड्यूल के चलते दोनों शादी के बाद कुछ ही दिनों में काम पर लौट आएंगे।

अक्टूबर 2021 में रकुल और जैकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था। दोनों के करियर की बात करें तो जैकी जल्द ही ”बड़े मिया छोटे मिया” में नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। रकुल प्रीत सिंह नितेश तिवारी की ”रामायण” में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी।

Share:

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए Akshay Kumar

Fri Feb 16 , 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। अक्षय कुमार ने सरस्वती पूजा के दिन अबू धाबी (AUE) पहुंचकर बीएपीएस संस्था (BAPS organization) के बने पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और दर्शन किया। समारोह में अक्षय कुमार सफेद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved