नई दिल्ली । भाई-बहन के स्नेह का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) आज है, लेकिन बहनें अपने भाई के हाथों में आज दिन में राखी नहीं बांध पाएंगी। क्योंकि भद्रा (Bhadra) सुबह 10.58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात 09.01 मिनट तक है। ऐसे में भद्रा की समाप्ति के बाद राखी बांधना शुभ माना गया है । धार्मिक मान्यताओं (Religious Beliefs) के अनुसार रावण (Ravana) की बहन ने इसी काल में रावण को राखी बांधी थी, इसीलिए रावण का अंत श्री राम (Shri Ram) के हाथों हुआ।
भाई की राशि के अनुसार राखी का रंग
मेष राशि (Aries) – लाल रंग
वृष राशि (Taurus) – नीला रंग
मिथुन राशि (Gemini) – हरा रंग
सिंह राशि (Leo)– सफेद रंग
कर्क राशि (Cancer)– सुनहरा या पीला रंग
कन्या राशि (Virgo) – हरा रंग
तुला राशि (Libra) – सफेद या सुनहरा सफेद रंग
वॄश्चिक राशि (Scorpio) – लाल रंग
धनु राशि (Sagittarius) – पीला रंग
मकर राशि (Capricorn) – नीला रंग
कुम्भ राशि (Aquarius) – नीला रंग
मीन राशि (Pisces)– सुनहरा, पीला या हल्दी रंग
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved