img-fluid

रक्षाबंधन आज, यह है मुहूर्त, दिन भर भद्रा काल, नहीं बांध पाएंगी बहन भाई के हाथों में राखी

August 30, 2023

नई दिल्‍ली । भाई-बहन के स्‍नेह का पवित्र त्‍यौहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) आज है, लेकिन बहनें अपने भाई के हाथों में आज दिन में राखी नहीं बांध पाएंगी। क्‍योंकि भद्रा (Bhadra) सुबह 10.58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात 09.01 मिनट तक है। ऐसे में भद्रा की समाप्ति के बाद राखी बांधना शुभ माना गया है । धार्मिक मान्यताओं (Religious Beliefs) के अनुसार रावण (Ravana) की बहन ने इसी काल में रावण को राखी बांधी थी, इसीलिए रावण का अंत श्री राम (Shri Ram) के हाथों हुआ।



आपको बतादें कि भद्रा सूर्य देव और माता छाया की पुत्री है और शनि देव की बहन. भद्रा का जन्म दैत्यों का विनाश करने के लिए हुआ था।
ज्‍योतिष आचार्यों का मत है कि मुहूर्त चाहे दिन का हो या रात का शुभ मुहूर्त में राखी बांधना लाभकारी होता है। साथ ही भद्राकाल में राखी बांधने से भाई की उम्र कम होती है और भाई पर विपदा आती है, इसलिए ज्योतिष भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित करता है। ऐसे में अगर आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो राखी बांधने के लिए ब्रह्मा मुहूर्त को सबसे शुभ माना गया है. आज 31 अगस्त को सुबह 4:26 से 5:14 के बीच राखी बांध सकते हैं.


भाई की राशि के अनुसार राखी का रंग
मेष राशि (Aries) – लाल रंग
वृष राशि (Taurus) – नीला रंग
मिथुन राशि (Gemini) – हरा रंग
सिंह राशि (Leo)– सफेद रंग
कर्क राशि (Cancer)– सुनहरा या पीला रंग
कन्या राशि (Virgo) – हरा रंग
तुला राशि (Libra) – सफेद या सुनहरा सफेद रंग
वॄश्चिक राशि (Scorpio) – लाल रंग
धनु राशि (Sagittarius) – पीला रंग
मकर राशि (Capricorn) – नीला रंग
कुम्भ राशि (Aquarius) – नीला रंग
मीन राशि (Pisces)– सुनहरा, पीला या हल्दी रंग

 

Share:

गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता, रक्षाबंधन का तोहफा या चुनावी फैसला जानिए कारण...

Wed Aug 30 , 2023
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved